राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: गोविन्द सिंह डोटसरा ने तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

श्रीगंगानगर में शनिवार को शिक्षा राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी गोविन्द सिंह डोटसरा ने वर्तमान सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर श्रीगंगानगर में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विकास के लिए 170 कार्यों के लिए 30 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की है.

श्रीगंगानगर की खबर, Govind Singh Dotsara
डोटसरा ने तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन

By

Published : Dec 21, 2019, 11:07 PM IST

श्रीगंगानगर.शिक्षा राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी गोविन्द सिंह डोटसरा ने कहा कि शिक्षा विभाग में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विकास के लिए 170 कार्यों के लिए 30 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की है. डोटासरा ने शानिवार को वर्तमान सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर श्रीगंगानगर में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

इसके बाद उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश में 1 हजार 260 नए विद्यालय और क्रमोन्त किये है. जिससे नामांकन में 2.75 लाख विद्यार्थियों की वृद्धि हुई है. प्रत्येक जिले में एक-एक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारम्भ किया गया है और 167 ब्लॉक स्तर पर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारम्भ करने पर कार्य चल रहा है.

पढ़ें- 3 दिवसीय विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, राजस्व और रोडवेज सहित विभिन्न विभागों की टीम ले रहीं हिस्सा

उन्होने कहा कि सरकार ने लम्बित परियोजनाओं को पूरा करने के साथ-साथ प्रदेश के किसानों का 18 हजार करोड़ रूपये का फसली ऋण माफ किया है और 200 करोड़ का नवीन ऋण भी दिया है. प्रदेश में किसानों के लिए, सफाई, शिक्षा, पेयजल, सड़क, बिजली के क्षेत्र में अच्छे कार्य हुए है. साथ ही सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी प्रदेश में अच्छा कार्य होगा.

शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में पहली बार निःशुल्क दवा योजना की शुरूआत हुई. जिसका अन्य प्रदेशों ने भी अनुसरण किया. निरोगी राजस्थान की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के नागरिक नियमित शारीरिक अभ्यास करेंगे, तो वे स्वस्थ रहेंगे.

उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी श्रीगंगानगर से लगाव रखते है. श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए कार्य चल रहा है. उन्होने कहा कि सरकार ने सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण संबंधी प्रावधान में बदलाव कर ज्यादा लोगों को लाभ देने का प्रयास किया है.

डोटसरा ने तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन

राजस्थान लोक सेवा आयोग को भी निर्देश दिए है कि जो भर्तिया पाईपलाईन में हैं उन पर शीघ्र कार्रवाई हो, जिससे युवाओं को रोजगार मिले. उन्होने कहा कि सभी वर्गों को साथ लेकर प्रदेश को आगे बढाएंगे. उन्होने कहा कि गुडगर्वनेंस में भी राजस्थान अग्रणी रहा है.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में बार एसोसिएशन का मतदान जारी, अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर

डोटसरा ने शनिवार को तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया और श्रीगंगानगर जिले और प्रदेश में हुए विकास कार्यों को चित्रों के माध्यम से देखा और प्रशंसा की. डोटसरा ने अपने दौरे के दौरान सामुदायिक भवन में शिक्षा विभाग के विभिन्न 23 विद्यालयों में 55 अध्ययन कक्षों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया. इन अध्ययन कक्षों के निर्माण पर 5 सौ 49 लाख रूपये की राशि खर्च हुई है.

इसी प्रकार विभिन्न 10 विद्यालयों में 26 अध्ययन कक्षों का शिलान्यास किया. इन अध्ययन कक्षों के निर्माण पर 234.25 लाख रूपये की राशि व्यय होगी. उन्होंने विजयनगर में निर्मित तहसील भवन का लोकार्पण किया. तहसील भवन के निर्माण पर 2.5 करोड़ रूपये की राशि व्यय हुई है. इसी प्रकार जिले में 10 पेयजल परियोजनाओं के विस्तार और नवीनीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया. इन सभी पेयजल परियोजनाओं के नवीनीकरण पर 505.34 लाख रूपये की राशि व्यय हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details