श्रीगंगानगर.रामनगर के नाम से पुकारा जाने वाला गंगानगर अब श्रीगंगानगर बन चुका है. इसी के तहत सोमवार को गंगानगर स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि महाराजा गंगा सिंह के विकास की सोच के कारण जिले में नहरी तंत्र विकसित हुआ है. जिसकी बदौलत खेत-खलिहान और जिला अभी तक हरा-भरा बना हुआ है.
गंगानगर स्थापना दिवस पर शिवपुर हैड पर पूजा-अर्चना व हवन के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्र में सभी की तरक्की हो और जिले का विकास निरंतर होता रहे. इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए शिवपुर हैड पर हवन व पूजा-अर्चना करने के बाद श्रीफल व पुष्प नहर में विसर्जित किए गए.