सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).राजियासर भाजपा देहात मंडल की ओर से रविवार को किसान चौपाल का आयोजन हुआ. इसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किसानों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने किसानों से कहा कि संसद में पास कृषि से संबंधित तीनों बिलों में किसानों के हितों का पूर्णतया ध्यान रखा गया है.
चौपाल के दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि भाजपा सरकार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए किसानों के हितों के प्रति पूर्णतया प्रतिबद्ध रही है. किसानों को लुभाने वाली घोषणा के बजाय पीएम नरेंद्र मोदी का ध्यान कृषि क्षेत्र को समृद्ध और किसानों को सशक्त बनाने पर है. सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को लेकर चल रही है और इसी दिशा में ही यह कदम उठाए गए हैं.
ये पढ़ें:सोए हुए व्यक्ति को जगाना आसान लेकिन जानबूझकर आंखें मूंद कर बैठे व्यक्ति को समझाना मुश्किल: शेखावत