राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक बाजार का सपना पूरा होगा, कृषि कानून किसानों को सशक्त बनाने वाले हैं: गजेंद्र सिंह शेखावत

श्रीगंगानगर जिले में राजियासर भाजपा देहात मंडल की ओर से किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और क्षेत्रीय सांसद निहालचंद मेघवाल ने कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने संवाद किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने इन कृषि कानूनों को किसानों का हितैसी बताया.

Farmer Chaupal in Sriganganagar, श्रीगंगानगर में किसान चौपाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
गजेंद्र सिंह शेखावत ने किसानों से की चर्चा

By

Published : Oct 11, 2020, 9:51 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).राजियासर भाजपा देहात मंडल की ओर से रविवार को किसान चौपाल का आयोजन हुआ. इसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किसानों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने किसानों से कहा कि संसद में पास कृषि से संबंधित तीनों बिलों में किसानों के हितों का पूर्णतया ध्यान रखा गया है.

चौपाल के दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि भाजपा सरकार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए किसानों के हितों के प्रति पूर्णतया प्रतिबद्ध रही है. किसानों को लुभाने वाली घोषणा के बजाय पीएम नरेंद्र मोदी का ध्यान कृषि क्षेत्र को समृद्ध और किसानों को सशक्त बनाने पर है. सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को लेकर चल रही है और इसी दिशा में ही यह कदम उठाए गए हैं.

ये पढ़ें:सोए हुए व्यक्ति को जगाना आसान लेकिन जानबूझकर आंखें मूंद कर बैठे व्यक्ति को समझाना मुश्किल: शेखावत

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस बिना तथ्यों और आधार के किसानों को गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर रही है. हम किसानों और व्यापारियों की हर शंका और संशय दूर कर उनकी समस्याओं को जानने के लिए जनता के बीच आए हैं.

वहीं, सांसद निहालचंद मेघवाल ने केंद्र सरकार के कृषि बिलों को किसानों के हित में बतरते हुए कहा कि इससे किसानों को फसलों के उचित दाम मिलेगी, वे कहीं भी अपनी फसल बेच सकेंगे. कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बिलों के नाम पर किसानों को गुमराह कर रही है.

इस दौरान विधायक रामप्रताप करसनिया ने सूरतगढ़ में बंद सॉइल हेल्थ टेस्टिंग लैब के बारे में मंत्री को अवगत करवाया. पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू ने असिंचित क्षेत्र में ट्यूबवेल से सिंचाई कर रहे काश्तकारों को डिग्रियों के निर्माण के लिए अनुदान राशि दिलवाने का मंत्री को आग्रह किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details