सादुलशहर (श्रीगंगानगर).जिले मेंलालगढ़ जाटान की स्थानीय आर्मी सेना ने आयुध भंडार के लिए किसानों की 84 मुरब्बा भूमि चिन्हित की है. जिसकी अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, जयपुर से पहुंचे भूमि अवाप्ति अधिकारी ग्राम पंचायत भवन में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित सैकड़ों किसानों से मिले और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की और किसानों से मांगपत्र लिया.
पढ़ें- श्रीगंगानगरः निलंबित राशन डिपो संचालक की दुकान से 6.50 क्विंटल गेहूं जब्त
वहीं, भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों में भूमि अधिग्रहण को लेकर रोष व्यापत है. किसानों ने अपनी दस सूत्री मांगो का मांग पत्र अधिकारियों को सौंपा. किसानों ने कहा है कि जिन किसानों के पास कम मात्रा में भूमि है उनका भी अधिग्रहण किया जाएगा तो वह किसान भूखा मर जायेगा. इनके पास न तो कोई आय का साधन है और न ही कोई रोजगार. कुछ किसान कम जमीन से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है और किसानों को भूमि की लागत राशि से भी कम की कीमत दी जा रही है जो कि बहुत कम है और जिन किसानों की भूमि शेष रह गई है उन किसानों ने रास्ता पानी की मांग की.