श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जहां सरकार और प्रशासन लगातार कोशिश में जुटे हुए हैं. ऐसी परिस्थिति में श्रीगंगानगर के कुछ समाजसेवी लोगों ने अपनी तरफ से एक बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि लोगों ने संक्रमण को कम करने के लिए अपनी तरफ से सैनिटाइजर मशीनें तैयार कर भेंट की हैं.
समाजसेवी लोगों ने पुलिस लाइन में फुल बॉडी ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगाई है. शहरवासियों का कहना है कि यह ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन सबसे पहले पुलिस लाइन में होनी चाहिए. जिससे हमारे पुलिस भाई जो दिन रात अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करते हैं. उन्हें संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके.
पुलिस लाइन में फुल बॉडी ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगाई गई यह मशीन पूरी तरह से है. जिसमें फुल बॉडी 15 से 20 सेकंड में सैनिटाइज हो जाती है. इस मशीन से कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में काफी मदद मिलेगी. पूरन राम वेदर ने बताया कि यह मशीन पूरी तरह से ऑटोमेटिक है और इस मशीन को उन्होंने खुद तैयार किया है. मशीन की टेस्टिंग भी उन्होंने कर ली है.
यह भी पढें-कोरोना LIVE : देश में नौ हजार से ज्यादा संक्रमित, महाराष्ट्र में करीब 2000 मरीज
बता दें कि सोमवार को यह मशीन पुलिस लाइन में लगा दी गई है. जिससे सभी पुलिसकर्मियों की फुल बॉडी सैनिटाइज हो जाएगी और उन्हें संक्रमण का खतरा नहीं होगा.