राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन, 750 मरीजों ने लिया लाभ - Free medical camp

श्रीगंगानगर में अनूपगढ़ के व्यापार मंडल भवन में निशुल्क मेडिकल कैम्प को लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं देकर कुल 750 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच के बाद दवाईयां निशुल्क दी.

rajasthan news, मैडिकल कैम्प का आयोजन, श्रीगंगानगर में रक्तदान कैंप, नर्सिंग स्टाफ का सहयोग, श्रीगंगानगर नि:शुल्क मैडिकल कैम्प, shriganganagar news
नि:शुल्क मैडिकल कैम्प का आयोजन

By

Published : Dec 16, 2019, 12:22 AM IST

श्रीगंगानगर.जिले में अनूपगढ़ के व्यापार मंडल भवन में रविवार को निशुल्क मेडिकल कैम्प को लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया. इस कैम्प में रजिस्ट्रेशन करने के लिए शहीद भाई सुखा सिंह महताब सिंह चैरिटेबल हॉस्पिटल बुड्डाजोहड़ हस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने सहयोग किया.

निशुल्क मैडिकल कैम्प का आयोजन

शिविर में हॉस्पिटल बुड्डाजोहड़ के चिकित्सक नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अबुल अंसारी, हृदय, पेट, छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बीएस बराड़, हड्डी और जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उदयपाल विश्नोई, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवजोत ने अपनी सेवाएं देकर कुल 750 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच के बाद दवाईयां निशुल्क दी.

इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि अनूपगढ़ में चिकित्सा सेवाओं में कमी एक बड़ी समस्या वास्तव में ही देखने को मिली, ऐसे में ऐसे कैम्पों का आयोजन आमजन और गरीब लोगों के लिए वास्तव में ही सेवा भाव का कार्य है.

पढ़ेंः जयपुरः रेनवाल के रैनबसेरा पर लगे ताले, कड़ाके की ठंड में ठिठुरनें पर मजबूर हैं बेसहारा लोग

दीवानचंद चुघ ने कार्यक्रम में मौजूद व्यापारियों और शहर के प्रमुख लोगों से आह्वान किया कि ऐसे कैम्पों को सफल बनाने के लिए व्यापार मंडल से हर माह 25 हजार रुपए व्यापारी एकत्र करके दें, ताकि यहां पर लोगों को चिकित्सा सुविधा लगातार हर माह मिलती रहे.

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने टीम का आभार व्यक्त किया

व्यापार मंडल अध्यक्ष भजनलाल कामरा ने महेन्द्र सिंह चड्ढा और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सा सेवाओं के अभाव को झेल रहे क्षेत्र के लिए सेवा भाव से यहां आकर जो सेवा का पुनीत कार्य इस टीम ने किया है, उसके लिए हॉस्पिटल के लोग साधुवाद के पात्र हैं. साथ ही यहां की आवश्यकता को देखते हुए आग्रह किया कि प्रत्येक माह में 2 बार चिकित्सा कैम्प लगाएं तो लोगों को काफी राहत प्रदान होगी.

महेन्द्र सिंह चड्ढा ने अनूपगढ़ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की सोच को सकारात्मक सोच बताते हुए कहा कि एक-दूसरे के सहयोग से ही ऐसे कार्य सम्भव हो पाते हैं, व्यापार मंडल की पहल पर ही उनके अस्पताल ने कैम्प लगाने का निर्णय लिया, ताकि क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ निशुल्क दिया जा सके.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्टः किसनों की मेहनत को टिड्डियों ने रौंदा, ब्याज पर पैसा लेकर बोई रबी की फसल हुई बर्बाद

2 बार कैम्प लगाने का आग्रह

माह में 2 बार कैम्प लगाने के आग्रह को लेकर उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल बुड्डाजोहड़ को जिले भर के अन्य स्थानों पर भी सेवाएं देनी होती है और प्रतिदिन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रखनी होती है. इसके बावजूद भी हमारा प्रयास रहेगा कि माह में 2 बार अनूपगढ़ में कैम्प लगा सके. वहीं कैम्प में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए चाय बिस्किट आदि की व्यवस्था व्यापार मंडल निदेशक गंगाबिशन सेतिया की ओर से गई.

इस समारोह में हॉस्पिटल बुड्ढाजोहड़ के चेयरमैन महेन्द्र सिंह चड्ढा, उपखण्ड अधिकारी पवन कुमार सुथार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीवानचंद चुघ, विधायक प्रतिनिधि लूणाराम, बुड्डाजोहड़ हस्पताल के प्रबंधक गुरप्रीत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वरलाल विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details