श्रीगंगानगर:भारतीय सेना की फॉरएवर विक्टोरियस ब्रिगेड (Forever Victorious Brigade) ने श्रीगंगानगर के सुदूर सीमावर्ती गांव मुकन में 'आउटरीच कार्यक्रम' के तहत निशुल्क चिकित्सा सहायता शिविर का आयोजन किया. शिविर का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य श्रीगंगानगर के सुदूर सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों तक चिकित्सा सुविधा प्रदान कराना था. यह कार्यक्रम सेना की ओर से जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग श्रीगंगानगर जिले के सहयोग से आयोजित किया गया.
श्रीगंगानगर के सीमावर्ती गांवों में सेना ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर - निःशुल्क चिकित्सा शिविर
श्रीगंगानगर के सुदूर सीमावर्ती गांव मुकन में भारतीय सेना की फॉरएवर विक्टोरियस ब्रिगेड (Forever Victorious Brigade) ने निशुल्क चिकित्सा सहायता शिविर का आयोजन किया. चिकित्सा शिविर में महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में मरीजों की जांच व उपचार किया गया.
पढ़ें:दौसा में महिला डॉक्टर आत्महत्या का मामला: चिकित्सक संगठन में दो फाड़, JMA ने वापस ली हड़ताल
चिकित्सा शिविर में महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में मरीजों की जांच और उपचार किया गया. रोगियों को चिकित्सा परामर्श और निःशुल्क दवाएं दी गई. ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासन ने भारतीय सेना के मानवीय प्रयासों की सराहना की. बता दें कि, सेना सीमा से लगते गांवों में इस प्रकार के कैंप का आयोजन समय-समय पर करती रहती है. जिससे ग्रामीणों को गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा सके. वहीं ग्रामीण जिला मुख्यालय तक नहीं पहुंच सकने के कारण इस प्रकार के आयोजित कैंपों में अपना चेकअप करवाते हैं.