राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर चयन भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से ठगी - बेरोजगार युवाओ से ठगी

बेरोजगार युवाओं से ठगी ने नए-नए तरीके निकालकर रोजगार देने के नाम पर सिक्युरिटी चार्ज लेकर फरार होने के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. ठीक ऐसा ही मामला श्रीगंगानगर से सामने आया है. यहां नई दिल्ली की एक सिक्योरिटी एजेंसी की ओर से जिले की 9 पंचायत समिति स्तर पर सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर चयन भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से ठगी की तैयारी हो चुकी थी.

fraud in shriganganagar, shriganganagar crime news, श्रीगंगानगर न्यूज, श्रीगंगानगर लेटेस्ट खबर

By

Published : Sep 10, 2019, 1:44 PM IST

श्रीगंगानगर.भर्ती के बारे में सोशल मीडिया पर कई तरह की आशंकाएं वायरल हुई. तब जिला परिषद के सीईओ और आईएएस अधिकारी कार्यवाहक जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने जिला रोजगार अधिकारी विवेक गोस्वामी से जवाब मांगा. इस पर उप क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी कार्यालय की तरफ से आनन-फानन में पंचायत समिति स्तर पर होने वाली सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर भर्ती तुरंत प्रभाव से रद्द करने के आदेश जारी कर दिए. इसमें भर्ती रद्द करने की वजह नहीं बताई गई है.

श्रीगंगानगर में भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा

उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय की तरफ से 3 सितंबर को पत्र जारी किया गया. जिसमें भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद की तरफ से बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा गार्ड सुपरवाइजर पद पर भर्ती करने का शेड्यूल जारी किया गया था. इसमें गंगानगर जिले की सभी 9 पंचायत समिति मुख्यालयों पर 16 से 26 सितंबर तक भर्ती कराया जाना था.

पढे़ं- ओम बिरला को कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराएगा ABVP...खून से लिखा ज्ञापन भी सौंपेगा

भर्ती के लिए जिला रोजगार अधिकारी पंचायत समिति स्तर पर रोजगार के लिए पत्र जारी कर दिए थे. जबकि जिला परिषद व पंचायत समिति से इस संबंध में स्वीकृति लेना तो दूर उन्हें सूचना भी नहीं दी गई. इस संबंध में बेरोजगार युवाओं की शिकायत पर जिला परिषद के सीईओ सौरव स्वामी ने जिला रोजगार अधिकारी से पूछा कि उनके कार्यालय की ओर से यह शेड्यूल किसके आदेश से जारी किया गया है. पंचायत समितियों से इस संबंध में स्वीकृति ली गई है या नहीं ?

पढ़ें- महिला ने की सिर दर्द की शिकायत...जांच करने पर निकला ट्यूमर, चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर निकाला

इस पर जिला रोजगार अधिकारी जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद उन्होंने तुरंत एक आदेश जारी कर भारतीय सुरक्षा परिषद नई दिल्ली की ओर से पंचायत समितियों में 16 से 26 सितंबर तक आयोजित होने वाली प्लेसमेंट शिविरों के माध्यम से की जाने वाली सुरक्षा गार्ड सुपरवाइजर भर्ती का तुरंत प्रभाव से रद्द करने का आदेश जारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details