राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोने के जेवर और नकदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, पांच महीने पहले हुई थी शादी - Rajasthan Hindi news

श्रीगंगानगर में पति को बेहोश कर लुटेरी दुल्हन घर से नकदी और सोने के (Looteri Dulhan in Sri Ganganagar) जेवर लेकर फरार हो गई. मामले को लेकर पति ने मामला दर्ज करवाया है.

Fraud Bride Ran away with cash and Jewelry
Fraud Bride Ran away with cash and Jewelry

By

Published : Nov 27, 2022, 4:25 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में शादी के पांच महीने बाद घर से सोने के जेवर और कैश लेकर दुल्हन (Looteri Dulhan in Sri Ganganagar) फरार हो गई. इस मामले में पति ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. पति के अनुसार फरार महिला पहले से भी शादी-शुदा थी.

थाना प्रभारी तेजवंत सिंह ने बताया कि गांव 11 एसपीएम निवासी सुरेंदर कुमार ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के गोपीराम और कालीचरण ने सुनीता (परिवर्तित नाम) नाम की एक युवती से जून में उसकी शादी करवा दी. उसने बताया कि सुनीता पहले से ही विवाहित थी लेकिन उसे धोखे में रखकर शादी करवा दी गई. शादी के बाद सुनीता सुरेंदर के साथ खेत में बनी ढाणी में रहने लगी. लेकिन पति को उसके रंग ढंग सही नहीं लगते थे.

पढ़ें. Looteri Dulhan in Singhana : शादी के पांच दिन बाद पूरे परिवार को दे दी नींद की गोली...फिर सोने-चांदी के गहने और कैश लेकर फरार, जानें पूरा माजरा

सुरेंदर ने बताया कि 22 अक्टूबर की रात को सुनीता ने खाने में नींद की गोलियां मिलाकर उसे बेहोश कर दिया (Fraud Bride Ran away with cash and Jewelry) और कालीचरण और गोपीराम के साथ घर में रखे 40 हजार रुपये और सोने के जेवरात, जिसमें एक हार, चार अंगूठी, दो जोड़ी टोप्स लेकर फरार हो गई. सुरेंदर कुमार ने बताया कि उसे अब पता चला कि सुनीता पहले से ही विवाहित थी. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details