श्रीगंगानगर.घमुड़वाली पुलिस थाना इलाके में 26 मई की रात को पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अज्ञात व्यक्तियों ने संजीवनी पेट्रोल सिटी पर पिस्तौल की नोक पर सेल्समैन को डरा-धमकाकर एक लाख 35 हजार रुपए और एक मोबाइल फोन लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. लूट के आरोप में गिरफ्तार किए गए चारों युवकों को घमुड़वाली थाना पुलिस सोमवार को अदालत में पेशकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. जहां से तीन युवकों बापर्दा रखा गया है, जबकि एक युवक की जेल में शिनाख्त परेड करवाने के बाद पुलिस ने रीमानड़ पर लिया है.
घमुड़वाली थाना प्रभारी करतार सिंह ने बताया, पवनप्रीत सिंह निवासी तीन एफ गणेशगढ़ निवासी, रणवीर सिंह 6 एसआर निवासी गुरविंदर सिंह और चार एमएसआर निवासी गगनदीप सिंह को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया था. पकड़े गए युवक चिनाई और फर्नीचर का कार्य करते हैं. उन्होंने बताया, इन युवकों ने वारदात से पहले पेट्रोल पंप की रेकी की थी. रेकी करने के बाद ही सेल्समैन को लूटने की योजना बनाई थी. इनसे वारदात के उपयोग में लिया गया बाइक और लूटे गए रुपए बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.