राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sri Ganganagar Big News : सूरतगढ़ नगर पालिका चेयरमैन सहित 4 पार्षद भाजपा में शामिल - Four Councilors Including Chairman

सूरतगढ़ नगर पालिका चेयरमैन ओम प्रकाश कालवा सहित चार पार्षद शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सदस्यता ग्रहण कराई.

सूरतगढ़ नगर पालिका चेयरमैन सहित 4 पार्षद भाजपा में शामिल
सूरतगढ़ नगर पालिका चेयरमैन सहित 4 पार्षद भाजपा में शामिल

By

Published : Feb 24, 2023, 10:44 PM IST

सतीश पूनिया का गहलोत सरकार पर हमला

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में शुक्रवार को बड़ा राजनितिक उलटफेर देखने को मिला. सूरतगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश कालवा भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने उन्हें और चार अन्य पार्षदों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई. इससे पहले भाजपा जिला कार्यालय में पहुंचने पर पूनिया का श्रीगंगानगर के भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

इस अवसर पर सूरतगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन ओम प्रकाश कालवा, सूरतगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस के पार्षद भागीरथ नायक, सूरतगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 12 से पार्षद सुरेश गंवारिया, सूरतगढ़ नगर पालिका की वार्ड नंबर 3 से पार्षद प्रकाश कौर, सूरतगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 21 से निर्दलीय पार्षद कलावती देवी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इन सभी को प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आधिकारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई और उनका भाजपा के पटके पहनाकर स्वागत किया.

पढ़ें :BJP Rajasthan Plan: किसान सभा के बाद पूर्व मंत्री के घर पहुंचे नड्डा, चर्चाओं का बाजार गर्म

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूनिया ने कहा कि सत्ता भाजपा के लिए साधन नहीं साध्य है. अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर भैरों सिंह शेखावत और अब नरेंद्र मोदी तक, भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता काम करने में विश्वास करता है. उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी के प्रति समर्पित रहता है. पार्टी उन्हें जो भी आदेश देगी, वह चाहे दरी बिछाने का हो, टेंट लगाने का हो, झंडे लगाने का हो या झाड़ू लगाने का हो, वे उसका अक्षरस: पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, किसान कर्जा माफी, अपराध ये सभी प्रमुख मुद्दे हैं.

आज अस्पताल बीमार हैं और स्कूल लाचार हैं, ऐसी स्थिति में भाजपा का सत्ता में लौटना तय है. उन्होंने कहा कि ईआरसीपी के नाम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केवल और केवल झूठ बोलने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस के 4 साल में मुकदमों की भरमार है, बलात्कार पर कोई रोक नहीं है. 7 हत्याएं रोज हो रही हैं. नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. एसीबी 600 मुकदमे हर साल दर्ज करती है. पूरे प्रदेश में अराजकता का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि भाजपा 2023 में इसलिए सत्ता में नहीं आ रही, क्योंकि लोग कांग्रेस के खिलाफ हैं, बल्कि इसलिए सत्ता में आएगी क्योंकि हमारी नीतियां हर एक व्यक्ति तक पहुंच रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details