राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: जर्जर हाइवे पर टोल वसूली और हादसों को लेकर पूर्व विधायक और कई संगठनों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

श्रीगंगानगर से गुजर रहे नेशनल हाईवे-62 की जर्जर सड़क पर आए दिन हो रहे हादसे और टोल वसूली को लेकर शुक्रवार को पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू और टिब्बा क्षेत्र संघर्ष समिति के संयोजक राकेश बिश्नोई सहित कई संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर सोमवार तक हाईवे में सुधार नहीं हुआ और अवैध रूप से की जा रही टोल वसूली को बंद नहीं किया गया तो मंगलवार को इंदिरा सर्किल पर नेशनल हाईवे को जाम किया जाएगा.

सूरतगढ़ श्रीगंगानगर न्यूज़, Memorandum to SDM
श्रीगंगानगर में जर्जर हाइवे पर टोल वसूली और हादसों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

By

Published : Sep 11, 2020, 7:56 PM IST

सूरतगढ़(श्रीगंगानगर).जिले से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे-62 की जर्जर सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. वहीं, टूटी सड़क का टोल भी वसूला जा रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू और टिब्बा क्षेत्र संघर्ष समिति के संयोजक राकेश बिश्नोई सहित कई संगठनों की ओर से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.

पढ़ें:अजमेरः NSUI ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

ज्ञापन में हाईवे की हालत का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इंदिरा सर्किल से डिग्री कॉलेज तक नेशनल हाईवे-62 की सड़क खड्डों में तब्दील हो चुकी .यहां से गुजरने वाले भारी वाहनों का जहां नुकसान होता है, वहीं जर्जर हाईवे पर कई बार वाहन पलटने की घटनाएं हो चुकी है. इसके साथ ही वाहनों की चपेट में आने से कई लोग भी अपनी जान भी गवा चुके हैं.

श्रीगंगानगर में जर्जर हाइवे पर टोल वसूली और हादसों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

ज्ञापन में बताया गया है कि 2 दिन पहले ही इस सड़क पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की जहां मौत हो गई थी, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हाईवे की जर्जर हालत होने के बावजूद भी इस सड़क का टोल वसूला जा रहा है, जो कि अनुचित है.

पढ़ें:अलवर: पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने किया प्रदर्शन

प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि अगर सोमवार तक हाईवे में सुधार नहीं हुआ और अवैध रूप से की जा रही टोल वसूली को बंद नहीं की गई तो मंगलवार को इंदिरा सर्किल पर नेशनल हाईवे को जाम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details