सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).सूरतगढ़-बीकानेर हाईवे पर बस की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बस सवार चार-पांच यात्रियों को भी मामूली चोट आई. घायलों को निजी वाहन से राजियासर अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को सूरतगढ़ रेफर कर दिया गया. सूचना पर राजियासर थाने के हेड कांस्टेबल सोहनलाल जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार लोक परिवहन की बस सुबह सूरतगढ़ से बीकानेर के लिए रवाना हुई थी. हाईवे पर प्रेमनगर के निकट अन्य वाहनों को ओवरटेक करते समय बस ने सामने से आ रहे बाइक को टक्कर मार दी. साथ ही बस चालक ने बस को सड़क से नीचे उतार दियाय. गनीमत रही कि बस मिट्टी में धंसकर आधी पलट गई. इससे बाइक सवार आस मोहम्मद (35) पुत्र असलीन मोहम्म्द निवासी ग्वालियर के सिर और पैर में अधिक चोट आने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बस में सवार 4-5 यात्रियों को भी मामूली चोट लगी. घायल आस मोहम्मद को सूरतगढ़ ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक इलाज के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें:प्रतापगढ़ः नेशनल हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से वैन सवार दो युवक गंभीर घायल...
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोक परिवहन बस चालक तेज गति में बस को हाईवे पर अन्य वाहनों को ओवरटेक कर रहा था कि अचानक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे बस सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में फंस गई. बस में करीब 10 से अधिक यात्री सवार थे.
युवक की मौत
राजसमंद के देवगढ़ में स्थित भीम थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 8 पर बेकाबू ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिसमें बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर भीम पुलिस मौके पर पहुंचकर शव एम्बुलेंस की सहायता से भीम अस्पताल की मर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी.
सड़क हादसे में युवक की मौत भीम थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को नेशनल हाइवे पर बरार देवडंगरी के पास बेकाबू आइसर ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार मिठु सिंह रावत निवासी थाना जवाजा जिला ब्यावर की दर्दनाक मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर भीम पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंच, शव को कब्जे में लेकर हाईवे एम्बुलेंस से शव भीम अस्पताल की मर्चरी रखवाया गया. साथ ही शव की पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को जब्त कर दिया. शव का पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह किया जाएगा.