राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में प्रथम चरण के मतदान समाप्त, करीब 75 प्रतिशत वोटिंग

श्रीगंगानगर में सर्दी का असर पंचायती राज चुनाव में भी नजर आया है. सुबह मतदान प्रतिशत बहुत कम रहा, लेकिन दोपहर बाद मतदाता भारी संख्या में वोट करने पहुंचे, जिसके चलते 75 प्रतिशत के करीब वोटिंग हुई.

First phase voting completed, श्रीगंगानगर में पंचायती राज चुनाव
श्रीगंगानगर में प्रथम चरण के मतदान समाप्त

By

Published : Jan 17, 2020, 8:42 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में पड़ रही भीषण सर्दी का असर पंचायती राज चुनाव में भी दिखाई दिया है. पहले चरण में शुक्रवार को हुए चुनाव में मतदान प्रतिशत सुबह बहुत कम रहा, लेकिन दोपहर बाद बूथो के बाहर मतदाताओं की लम्बी कतारे नजर आई. जिसके चलते 75 प्रतिशत के करीब पोलिंग हुई.

श्रीगंगानगर में प्रथम चरण के मतदान समाप्त

पंचायती राज चुनाव पर सर्दी का असर साफ दिखाई दिया. प्रथम चरण के लिए वोटिंग के दौरान मतदाताओं में कम उत्साह नजर आया. घड़साना, सूरतगढ़, अनूपगढ़ पंचायत समिति के चुनाव सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्थगित कर दिए गए थे. इस कारण श्रीविजयनगर पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों के लिए ही मतदान हुआ है.

प्रथम चरण श्रीविजयनगर पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों के लिए 92 बूथ बनाए गए थे, जिसमें शांतिपुर्ण रूप से मतदान हुआ. ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मतदाताओं में खासा जोश देखा जाता रहा है और इसलिए शत-प्रतिशत मतदान की भी संभावना रहती है. गांव की सरकार चुनने का अवसर ग्रामीणों को मिलता है और वह इसका भरपूर लाभ उठाते रहे हैं.

यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में RLP कार्यकर्ताओं ने हनुमान बेनिवाल पर हुए हमले का किया विरोध

दूसरे चरण के लिए मतदान 22 जनवरी को होना है. इसमें रायसिंहनगर, पदमपुर और सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतें शामिल होगी. 29 जनवरी को तीसरे चरण में श्रीगंगानगर और श्रीकरणपुर पंचायत समिति के लिए मतदान होगा. माना जा रहा है कि 29 जनवरी तक सर्दी का असर कम होगा तो वहां इससे अधिक मतदान हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details