श्रीगंगानगर. सदर थाना इलाके में गुरुवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब रिटायर के बेटे को दो अज्ञात युवकों ने गोली मार दी. घटना के समय थानेदार का पुत्र हिमालय अपने घर की चारदीवारी में खड़ा था. घटना सदर थाना एरिया में चहल चौक की है जहां रिटायर थानेदार रामकुमार कस्वां के बेटे को दो अज्ञात युवकों ने गोली मार दी. फायरिंग कर घटना को अंजाम देने वाले दोनों बाइक सवार युवक अपने चेहरे को नकाब से ढक रखे थे.
स्थिति नाजुक
एकाएक हुई तीन से चार फायर में थानेदार का बेटा हिमालय खुद को बचा नहीं पाया और उसके सिर में लगी एक गोली से उसकी हालत गंभीर हो गई. लहूलुहान हालात में उसे निजी वेदांता हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर उसके ऑपरेशन में जुट गए. चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
थानेदार के बेटे को मारी गोली ये मानी जा रही है वजह
जानकारी के अनुसार हिमालय को पुरानी आबादी की एक गैंग से लगातार धमकियां मिल रही थी. पुलिस अधिकारियों की माने तो पिछले साल मोहर सिंह चौक पर हुए आशीष मर्डर केस में हिमालय मुख्य गवाहों में से एक था. हिमालय को अदालत में बयान देने से रोकने के लिए यह धमकियां दी जाने लगी. लेकिन उसने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए किसी के दबाव में नहीं आने की बात कही.
लगातार किए तीन फायर
घटना के वक्त हिमालय शाम को घर की चारदीवारी में खड़ा था तभी बाइक सवार दो युवक आए और उसे गालियां देते हुए बहसबाजी करने लगे. इन दोनों युवकों में से एक युवक ने अपने हाथ से पिस्तौल से तीन से चार फायर कर दिए. एक फायर घर के दीवार पर लगा तो दूसरा चारदीवारी में और तीसरा फायर हिमालय के सिर को चीरता हुआ पार हो गया.
दो जिंदा कारतूस मिले
घटना की जानकारी मिलते ही आईपीएस और सदर थानाधिकारी हितिका वासल,पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा सहित कई थानों के थानाधिकारियों के अलावा एफएसएल की टीमें भी मौके पर पहुंची. इस बीच पुलिस की जांच टीम ने जब घटना स्थल का मौका मुआयना किया तो वहां कारतूस के दो खोळ बरामद किए. यह खोळ सडक़ किनारे नाली के पास मिले तो दूसरा सडक़ पर मिला.
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
एफएसएल टीम ने दो जिंदा कारतूस को अपने कब्जे में लिया है. घटना स्थल पर लहू को देखकर ऐसा लग रहा था कि हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से यह वारदात की थी. उधर आरोपियों की निशानदेही के लिए पुलिस ने घटना स्थल के सामने एक मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो वहीं चहल चौक के आसपास बिल्डिंगों के सीसीटीवी कैमरों को जांचा. जांच टीमों ने हमलावरों के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया लेकिन हमलावरों के बारे में कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है.