राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Firing in Sriganganagar: हथियार के साथ मजाक करना पड़ा महंगा, गोली चलने से युवक की हुई मौत - Firing in Sriganganagar

श्रीगंगानगर में दो दोस्तों को हथियार के साथ मजाक करना भारी पड़ गया. पिस्टल के साथ मजाक करते समय गोली चल गई और एक युवक की मौत हो (Youth shot dead in Sriganganagar) गई.

Youth shot dead in Sriganganagar
हथियार के साथ मजाक करना पड़ा महंगा, गोली चलने से युवक की हुई मौत

By

Published : Jan 19, 2023, 4:15 PM IST

श्रीगंगानगर. पुलिस द्वारा अक्सर आमजन से हथियार के साथ खेलने और सोशल मीडिया पर फोटो डालने के लिए मना किया जाता है, लेकिन लोग ऐसा करने से बाज नहीं आते और बहुत बार दिखावा करना महंगा पड़ जाता है. श्रीगंगानगर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां हथियार के साथ मजाक करना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया. बीती रात मजाक-मजाक में गोली चल गई और दो दोस्तों में से एक को गोली लग गई. जिस दोस्त से गोली चली, वही युवक अपने घायल दोस्त को लेकर अस्पताल पहुंचा. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात तीन से चार बजे के बीच की बताई जा रही है. अर्जुन शर्मा और अमन राणा नाम के दोनों दोस्त लेबर कालोनी में थे और पिस्टल के साथ मजाक में फायरिंग कर रहे थे. इसी बीच अमन राणा ने पिस्टल से गोली चलाई जो कि अर्जुन शर्मा के सीने में जा लगी. घायल अर्जुन को देख अमन काफी घबरा गया और उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा. जिला अस्पताल में डाक्टरों ने अर्जुन शर्मा को मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों को इत्तला दी और शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. इस मामले में अभी पुलिस थाना में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.

पढ़ें:भरतपुर: महिला से मजाक करना पड़ा भारी, 2 पक्षों में फायरिंग

जानकारी के अनुसार अमन राणा और मृतक युवक अर्जुन शर्मा गहरे दोस्त थे और ज्यादातर समय साथ बिताते थे. पुलिस अभी मामले का पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर इतनी रात तक दोनों दोस्त लेबर कालोनी में क्या कर रहे थे और दोनों के पास यह पिस्टल कहां से आई. पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि क्या पिस्टल लाइसेंसी थी या बिना लाइसेंस की. फिलहाल परिजनों ने अमन राणा के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details