श्रीगंगानगर. जिले के घड़साना में शुक्रवार को जमीन विवाद में फायरिंग (Firing in Sriganganagar) हो गई. घटना में दो व्यक्तियों के पांव में गोली लगी जिन्हें इलाज के लिए (two injured in Sriganganagar firing) सरकारी अस्पताल लाया गया है. मामला पुरानी रंजिश का है. घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
घटना एलएम माइनर की है, जहां कृष्णलाल श्योराण और बनवारी लाल अपने खेत में पानी लगाने गए थे. कृष्णलाल श्योराण ने बताया कि जब वे खेत में पहुंचे तो वहां पहले से ही कुछ लोग खड़े थे. पानी लगाने का समय शुरू होने से पहले जब वे मोघा संभाल रहे थे, तो उन लोगो ने झगड़ा शुरू कर दिया. जब इन लोगो ने रोकना चाहा तो पहले से खड़े लोगों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान कृष्ण लाल और बनवारी लाल के पांव में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए. आसपास के लोगो ने दोनों को सरकारी अस्पताल पहुंचा.