श्रीगंगानगरःजिले के सूरतगढ़ रोड पर गुरुवार सुबह आग लग गई. वहीं दुकान से आग लपटे निकालती देख दुकान के कार्यचारियों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन दुकान मे लगी आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड की दो और गाड़ियां बुलानी पड़ी.
श्रीगंगानगर में किराना की दुकान में रखा सामान जलकर हुआ राख - Sriganganagar fire news
श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ रोड पर बनी एक किराना की दुकान में गुरूवार की सुबह आग लग गई. जिसमें दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया.
श्रीगंगानगर में किराना की दुकान में लगी आग
वहीं फायर ब्रिगेड ऑफिसर गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकान के साथ गोदाम में भी था,लेकिन गनीमत रही कि आग की लपटें गोदाम तक नहीं पहुंची.अगर गोदाम तक आग की लपटें पहुंच जाती तो गोदाम भी आग की चपेट में आ जाता और नुकसान ज्यादा बड़ा हो जाता. वहीं घंटो की मशक्कत के बाद फायर बिर्गेड ने आग पर काबू पाया.आग लगने से दुकान में रखा करीब 20लाख रुपए का किराना का सामान जलकर राख हो गया है.