राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : सेना के चलते ट्रक में लगी आग, दमकल ने पाया काबू... रंगमहल फाटक के पास की घटना - Incident near Suratgarh Rangmahal

आशंका जताई जा रही है कि ट्रक के केबिन के समीप ऊपर की ओर साइलेंसर से निकली चिंगारी के कारण आग लगने की यह घटना हुई. इस मामले का सेनाधिकारी अपने स्तर पर जांच करेंगे.

Army truck fire in Suratgarh,  Army truck burnt in Suratgarh of Sriganganagar, Incident near Suratgarh Rangmahal, Army truck caught fire
सेना के ट्रक में लगी आग, देखें वीडियो

By

Published : Feb 13, 2021, 10:42 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).सूरतगढ़-हनुमानगढ़ फोरलेन सड़क मार्ग पर स्थित रंगमहल फाटक के पास शनिवार शाम को सेना के एक चलते ट्रक में आग लग जाने से उसमें रखा जाल जलकर राख हो गया.

सेना के ट्रक में लगी आग, देखें वीडियो

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालिका की दमकल ने आग पर काबू पाया. सिटी पुलिस ने भी मौका मुआयना किया. जानकारी के अनुसार पीलीबंगा की ओर से आ रहे सेना के बड़े ट्रक में एकाएक आग लग गई. इसके बाद चालक तथा केबिन में बैठे अन्य सेनाकर्मियों ने ट्रक को रोककर कूद कर अपनी जान बचाई.

फोरलेन हाइवे पर हुआ हादसा, चलते ट्रक में लगी आग

आगजनी की इस घटना में ट्रक में रखी बिजली की वायर, एक सिलेंडर तथा अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया वहीं ट्रक के ऊपर डाला हुआ सेना का जाल जलकर राख हो गया.

पढ़ें-बाड़मेर में सेना भर्ती के लिए कोरोना जांच करवाने को लेकर बड़ी संख्या में उमड़े युवा

सूचना मिलने पर पहुंचे नगरपालिका के दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार डाल आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी थानाधिकारी रामकुमार लेघा भी जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे और फोरलेन सड़क मार्ग पर यातायात नियंत्रित करवाया.

दमकल ने पाया आग पर काबू

हालांकि इस संबंध में सेनाकर्मियों ने किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि ट्रक के केबिन के समीप ऊपर की ओर साइलेंसर से निकली चिंगारी के कारण आगजनी की यह घटना हुई. इस मामले का सेनाधिकारी अपने स्तर पर जांच करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details