श्रीगंगानगर.शहर के रिको एरिया में बने एफसीआई गोदाम में मंगलवार रात अचानक आग लग गई. आग लगने की जानकारी कर्मचारियों को तब लगी जब वे सुबह गोदाम संभालने के लिए आए. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. इस पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार आग लगने से लगभग 10 लाख का नुकसान हुआ है. वहीं अब तक आग के कारणों का पता नहीं चला है.
गोदाम में स्थित कर्मचारी ने बताया कि मंगलवार रात को गोदाम में दवाइयां डालकर फेमीकेशन किया गया था. लेकिन सुबह गोदाम खोलने के लिए कर्मचारी जब पहुंचे तो गोदाम से धुआं निकल रहा था. जिसके बाद गोदाम में ऊपर जाकर देखा तो गोदाम में हल्की आग लगी हुई नजर आई. मौके पर आग लगने से उठ रहे धुएं को देखते हुए एफसीआई कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.