राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः सूरतगढ़ में पिता ने बेटे की लाठियों से पीट-पीटकर की हत्या - सूरतगढ़ में पिता ने की हत्या

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में एक पिता ने अपने बेटे की लाठियों से पीट पीटकर बड़ी ही निर्ममता से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी करवा दी है.

पिता ने की बेटे की हत्या, Father killed his son
पिता ने बेटे की लाठियों से पीटकर की हत्या

By

Published : Jul 11, 2020, 6:39 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहांएक पिता ने ही लाठियों से पीट-पीटकर अपने बेटे की हत्या कर दी. मामला सूरतगढ़ सिटी थाना क्षेत्र के टीलानियां डेर का है. जहां बीती रात आरोपी काशीराम ने नींद में सोए अपने 20 साल के पुत्र नंदू पर लाठियों से हमला कर दिया.

पिता ने बेटे की लाठियों से पीटकर की हत्या

हमला इतना अचानक था कि नंदू को संभनले का भी मौका नहीं मिला. आरोपी पिता ने ताबड़तोड़ लाठियों से नंदू पर हमले किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी काशीराम का अपनी पत्नी के साथ आए दिन झगड़ा होता रहता था. इस पर आरोपी का पुत्र अपनी मां को लेकर अपने दादा के पास टीलानियां डेर में बनी ढाणी में रहने लग गया था.

इसी बात से नाराज होकर काशीराम ने बीती रात नींद में सोए अपने पुत्र पर लाठियों से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सिटी थाना पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर में नशे के सौदागर गिरफ्तार, ढाई हजार नशीली गोलियां भी बरामद

आरोपी की मां के पैर में फैक्चर हो गया था. इस कारण काशीराम की पत्नि अपनी सास के पास सो रही थी. जिस वजह से उसे घटना के बारे में पता नहीं चला. ना ही नंदू के चिल्लाने की आवाज पहुंच पाई. सुबह जब नंदू की मां उठकर अपने बेटे को चाय देने गई तब उसे लहूलूहान देखकर कर चिल्लने लगी और परिजनों को सूचना दी. वहीं जांच अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ जारी है. जगह-जगह नाकाबंदी करवा दी गई है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details