राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में पिता-पुत्री ने फांसी लगाकर किया सुसाइड - श्रीगंगानगर न्यूज

राजस्थान के श्रीगंगानगर में मंगलवार को पिता-पुत्री ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. हिंदौर निवासी मुंशी खां (37) और उसकी पुत्री अजमत (20) के सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला है.

suicide in sriganganagar,  father daughter commit suicide
श्रीगंगानगर में पिता-पुत्री ने फांसी लगाकर किया सुसाइड

By

Published : Jun 29, 2021, 10:41 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). राजियासर थाना क्षेत्र के हिंदौर गांव में पिता-पुत्री ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस के अनुसार दोपहर को हिंदौर निवासी मुंशी खां (37) और उसकी पुत्री अजमत (20) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना का पता मृतक की पत्नी के घर पहुंचने पर चला. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं. सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है.

पढ़ें: रेप की कोशिश करने पर महिला ने मारा था थप्पड़, आरोपी ने बदला लेने के लिए सिर पत्थर से कुचला

क्या है पूरा मामला

मंगलवार की दोपहर हिंदौर गांव में जब एक महिला अपने घर पहुंची तो वह हक्की-बक्की रह गई. उसने देखा की उसके पति और बेटी ने सुसाइड कर लिया है. महिला की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा कि मुंशी खान का शव पंखे से लटका हुआ है और उसकी बेटी का शव कमरे में पड़ा हुआ है. बेटी के गले में चुन्नी का फंदा लगा हुआ था. ग्रामीणों ने मामले की सूचना राजियासर पुलिस को दी.

डबल सुसाइड की सूचना मिलते ही डीएसपी मौके पर पहुंचे. मृतक की पत्नी शबा बानों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि पिता ने अपनी इकलौती बेटी के फांसी लगाने के बाद सदमें में आकर फांसी लगा ली.

बेटी की एक साल पहले हुई थी शादी

एसएचओ ने बताया कि परिवार में 3 सदस्य पति-पत्नी और उनकी बेटी थे. प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है. फिर भी हर एंगल से जांच की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बेटी की एक साल पहले शादी हुई थी. लेकिन वो एक बार भी अपने ससुराल नहीं गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details