रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). जिले के सीमावर्ती गांव 37 पीएस में शुक्रवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. गांव 37 पीएस में पिता-पुत्र खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान यह घटना हुआ. घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
पढ़ें- बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, 26 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार सीमावर्ती गांव 37 पीएस में निहाल सिंह और उसका पुत्र रमनदीप सिंह व निहाल सिंह का रिश्तेदार खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान मौसम में आए बदलाव से बचाव के लिए पेड़ के नीचे शरण ली. लेकिन, कुदरत का ऐसा कहर बरपा कि जिस पेड़ के नीचे पिता-पुत्र ने शरण ली उसी पर आसामान से गिरी बिजली और दोनों की मौत हो गई.
बता दें, घटना के बाद पेड़ बुरी तरह जल गया. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. खेत में काम कर रहे निहाल सिंह के रिश्तेदार और आस-पड़ोस के खेतों में काम करे लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई. निहाल सिंह के 2 पुत्र थे. बताया जा रहा है कि घटना में निहाल सिंह के साथ उसके छोटे पुत्र की मृत्यु हो गई.
ट्रक की टक्कर से रिटायर्ड सैनिक की मौत
अलवर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पिनान तिराहे के समीप ट्रक की टक्कर से सेना से रिटायर्ड सैनिक की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार केसीसी कंपनी के डिप्टी मैनेजर आशुतोष यादव ने रिर्पोट पेश कर बताया कि मदीन हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश निवासी ठाकुर दास पुत्र पृथ्वी चंद कोला सेना से रिटायर्ड सैनिक था. जो पिनान स्थित केसीसी कंपनी में मेस संचालक था.
रिपोर्ट में बताया कि वह पिनान कैंप के लिए पिनान बाजार से दूध लेकर आ रहा था. जब वे पिनान तिराहे के समीप पहुंचे तो एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई और ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.