श्रीगंगानगर.जिले मेंतीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग के साथ आंदोलन कर रहे किसानों ने सोमवार को एक निजी मॉल को बंद करवा दिया. शहर के रिद्धि सिद्धि कॉलोनी स्थित मॉल पिछले दो-तीन दिन से खुला था. सोमवार को माकपा नेता हेतराम बेनीवाल किसान नेताओं के साथ रिद्धि-सिद्धि पहुंचे और मॉल को बंद करवा दिया.
श्रीगंगानगर: किसानों ने बंद करवाया मॉल, जिओ फाइबर बॉक्स और फायर वायर का भी विरोध शुरू
श्रीगंगानगर में सोमवार को किसानों ने एक मॉल को बंद करवा दिया. वहीं, शहर में लग रहे जिओ फाइबर बॉक्स और फायर वायर का भी विरोध शुरू हो गया है.
वहीं, किसानों ने मॉल संचालक पर माहौल खराब करने का आरोप भी लगाया. इस दौरान मॉल के स्टाफ ने किसानों का विरोध भी किया. बाद में सदर पुलिस ने मॉल संचालक के साथ वार्ता की. वार्ता में किसान आंदोलन चलने तक मॉल बंद रखने पर सहमति हुई.
वहीं, किसानों की ओर से मॉल बंद करवाने के बाद अब शहर में लग रहे जिओ फाइबर बॉक्स कवर और फायर वायर का भी विरोध शुरू हो गया है. इसके लिए विद्युत निगम अधिकारियों के समक्ष आपत्ति भी दर्ज करवाई गई है. किसान नेता अशोक मलिक ने बताया कि इस बारे में विद्युत निगम के अधिकारियों को सरकारी खंभों पर लगी जिओ की वायर व बॉक्स हटाने के लिए लिखित में दिया जा रहा है.
मलिक ने बताया कि किसानों ने इससे पहले भी जिओ और रिलायंस कंपनी के मॉल्स को बंद करा कर विरोध प्रकट किया था, लेकिन पिछले हफ्ते रिलायंस का मॉल फिर से खुलना शुरू हो गया था. इसकी जानकारी जब किसानों को मिली तो किसानों ने सोमवार को ही मॉल के बाहर जाकर प्रदर्शन करते हुए मॉल को बंद करवा दिया.