श्रीगंगानगर. कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का चल रहा आंदोलन (Farmers protest Sriganganagar) शुक्रवार को उग्र हो गया. धरना दे रहे किसानों ने बीजेपी अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश मेघवाल के कपड़े फाड़ दिए. जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तीतर-बितर कर दिया.
बता दें कि किसान महाराजा गंगासिंह चौक पर धरना दे रहे थे. उसी दौरान अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश मेघवाल वहां से गुजर रहे थे. किसानों ने भाजपा नेता को पहले तो काले झंडे दिखाए और फिर उनका घेराव कर दिया. इसी भीड़ में कुछ किसान आक्रोशित हो गए और मेघवाल के कुर्ते पर हाथ डालकर कुर्ता फाड़ दिया. पुलिस की मौजूदगी में हुई घटनाक्रम के बाद पुलिस ने किसानों की भीड़ को तीतर बितर किया.
श्रीगंगानगर में किसानों ने कैलाश मेघवाल का कुर्ता फाड़ा यह भी पढ़ें.वार्ता करने आए जिला शिक्षा अधिकारी पर स्याही फेंकी, संयुक्त अभिभावक संघ के अध्यक्ष सहित 5 हिरासत में
बीजेपी के नेता का कुर्ता फाड़ने के बाद पुलिस ने किसानों पर हल्का बल प्रयोग करते हुए उन्हें तितर-बितर कर मौके से खदेड़ दिया. जिसके बाद गंगा सिंह चौक पर चल रहा किसानों का धरना समाप्त हो गया. फिलहाल, पुलिस ने किसानों को धरना स्थल से हटा दिया है.
वहीं घटनाक्रम के बाद कैलाश मेघवाल भारतीय जनता पार्टी की चल रही सभा में पहुंचे और वहां पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस के इशारे पर इस घटनाक्रम का होना बताया है. कैलाश मेघवाल का कुर्ता फाड़ने के बाद पुलिस ने उन्हें घेरे में लेकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. वहीं पुलिस के अधिकारी किसानों की सभा को बंद करवा दिया है.