श्रीगंगानगर. पंजाब से गंगनहर में आ रहे सिंचाई के पानी पर डाका डाला जा रहा है. ये डाका कहीं और नहीं बल्कि पंजाब में डाला जा रहा है. वहां के किसानों की ओर से राजस्थान के किसानों के हिस्से का पानी बीच में ही ले लिया जा रहा है. ऐसे में जिले के किसानों की फसलों में पानी नहीं मिलने से फसलें बर्बादी की कगार पर हैं. गंगनहर में पूरे पानी की मांग को लेकर किसानों ने बुधवार को एक बार फिर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई.
कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन
अपने हक का पानी नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने अखिल भारतीय किसान सभा, किसान आर्मी, जय किसान आंदोलन, किसान संघर्ष समिति और किसान दल के बैनर तले जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन से पहले हुई बैठक में किसानों ने पंजाब से पूरा पानी दिलवाने का दावा करने वाले जनप्रतिनिधियों और सिंचाई विभाग के अधिकारियों की निंदा की. सभी किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर नारेबाजी की.