राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Protest in Sri Ganganagar : गंगनहर में पानी की मांग को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट किया जाम, कहा- दिल्ली में घेरेंगे अरविंद केजरीवाल का घर - Farmers Protest at Collectorate

श्रीगंगानगर में गंगनहर में पानी की मांग को लेकर किसानों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट जाम कर दिया. किसानों को कलेक्ट्रेट में प्रवेश से रोकने के लिए मुख्य गेट पर बैरिकेड लगाए गए हैं. वहीं, किसानों ने दिल्ली में जाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है.

Farmers Protest For water in Ganga Canal
श्रीगंगानगर में किसानों का प्रदर्शन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 8:42 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 9:37 PM IST

गंगनहर में पानी के लिए किसानों का प्रदर्शन

श्रीगंगानगर. सरहदी जिले श्रीगंगानगर में गंगनहर में पानी की मांग को लेकर सोमवार को किसानों ने कलेक्ट्रेट जाम कर दिया. उन्होंने अपने-अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लाकर कलेक्ट्रेट के आगे खड़े कर दिए. पुलिस की ओर से किसानों और आमजन के वाहनों को कलेक्ट्रेट की ओर से रोकने के लिए केन्द्रीय कारागृह चौराहे और गंगासिंह चौक पर बैरिकेड लगाए हैं. किसानों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है.

ये है किसानों की मांगें :किसानों की ओर से कलेक्ट्रेट के समक्ष टेंट लगाकर धरना जारी है. उनकी मांग है कि गंगनहर में पूरा पानी उपलब्ध करवाया जाए. शेयर अनुसार 2800 क्यूसेक पानी गंगनहर में दिया जाए. साथ ही पंजाब के फिरोजपुर फीडर का पुनर्निर्माण करवाने, सभी डैम को पूर्ण क्षमता तक भराव करने, गंगनहर पर पौंड का निर्माण करवाने की भी मांग की गई है, ताकि कोई भी चलती नहर बंद न हो और अंजीर उत्पादन करने वाले किसानों को न्याय दिलाया जाए. प्रशासन की ओर से किसानों को कलेक्ट्रेट में प्रवेश से रोकने के लिए मुख्य गेट पर बैरिकेड्स लगाकर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया हुआ है.

पढ़ें. Rajasthan : श्रीगंगानगर के गंगनहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर डटे किसान, तीन दिन से राजस्थान-पंजाब हाईवे जाम

दिल्ली में प्रदर्शन की दी चेतावनी :पंजाब से राजस्थान की नहरों में पूरा पानी देने की मांग को लेकर गंगनहर के किसान कई दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. ग्रामीण किसान-मजदूर समिति के किसान नेता रणजीत सिंह राजू और संतवीर सिंह का कहना है कि पानी के अभाव में किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं. पंजाब से गंगनहर में पूरा पानी नहीं दिया जा रहा है, इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान, पंजाब और केन्द्र सरकार किसानों की समस्याओं को गम्भीरता से नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि पंजाब में आप पार्टी की सरकार है और आप पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल हैं, इसलिए दिल्ली में श्रीगंगानगर के किसान जाकर अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव करेंगे.

Last Updated : Aug 28, 2023, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details