श्रीगंगानगर. सरहदी जिले श्रीगंगानगर में गंगनहर में पानी की मांग को लेकर सोमवार को किसानों ने कलेक्ट्रेट जाम कर दिया. उन्होंने अपने-अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लाकर कलेक्ट्रेट के आगे खड़े कर दिए. पुलिस की ओर से किसानों और आमजन के वाहनों को कलेक्ट्रेट की ओर से रोकने के लिए केन्द्रीय कारागृह चौराहे और गंगासिंह चौक पर बैरिकेड लगाए हैं. किसानों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है.
ये है किसानों की मांगें :किसानों की ओर से कलेक्ट्रेट के समक्ष टेंट लगाकर धरना जारी है. उनकी मांग है कि गंगनहर में पूरा पानी उपलब्ध करवाया जाए. शेयर अनुसार 2800 क्यूसेक पानी गंगनहर में दिया जाए. साथ ही पंजाब के फिरोजपुर फीडर का पुनर्निर्माण करवाने, सभी डैम को पूर्ण क्षमता तक भराव करने, गंगनहर पर पौंड का निर्माण करवाने की भी मांग की गई है, ताकि कोई भी चलती नहर बंद न हो और अंजीर उत्पादन करने वाले किसानों को न्याय दिलाया जाए. प्रशासन की ओर से किसानों को कलेक्ट्रेट में प्रवेश से रोकने के लिए मुख्य गेट पर बैरिकेड्स लगाकर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया हुआ है.