राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : रायसिंहनगर के किसान करेंगे राहुल गांधी के सामने प्रदर्शन...जानिये कारण - Raisinghnagar farmers indefinite picket

रायसिंहनगर एसडीएम दफ्तर के बाहर किसान 28 जनवरी से लगातार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. लेकिन किसानों की समस्या पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. आक्रोशित किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर किसानों की समस्या का कोई समाधान नही हुआ तो किसान 12 फरवरी को पदमपुर में होने वाली राहुल गांधी की जनसभा में विरोध प्रकट करेगें.

Raisinghnagar farmers picket, Raisinghnagar SDM Office Farmer Picket, Raisinghnagar farmers indefinite picket, Rahul Gandhi Sabha Padampur farmer case demonstrated in front
रायसिंहनगर के किसान करेंगे राहुल गांधी के सामने प्रदर्शन

By

Published : Feb 10, 2021, 11:03 PM IST

श्रीगंगानगर. रायसिंहनगर में धरने पर बैठे किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की है. जिला कलेक्टरेट पहुंचे चक 27,29,30 व 31 एनपी रायसिंहनगर के किसानो ने रायसिंहनगर उपखंड प्रशासन द्वारा किसानो की समस्या सुनवाई नही करने का आरोप लगाया है.

रायसिंहनगर के किसान करेंगे राहुल गांधी के सामने प्रदर्शन

रायसिंहनगर एसडीएम दफ्तर के बाहर किसान 28 जनवरी से लगातार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. लेकिन किसानों की समस्या पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. आक्रोशित किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर किसानों की समस्या का कोई समाधान नही हुआ तो किसान 12 फरवरी को पदमपुर में होने वाली राहुल गांधी की जनसभा में विरोध प्रकट करेगें.

रायसिंहनगर से जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे इन किसानों ने बताया कि रायसिंहनगर उपखंड कार्यालय के आगे 4 चकों के किसान पिछले 14 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. किसानो की मानें तो 2008 में इनको जमीने अलॉट हुई थी और राज्य सरकार ने किसानो से किस्ते भी जमा करवा ली है. जमीन की गैर खातेदारी किसानों के नाम से दर्ज हो गई है. लेकिन विधि परीक्षण के नाम पर सरकार ने राजस्व न्यायालय में अपील कर दी.

पढ़ें- श्रीगंगानगर: कमरे में मोमबत्ती से लगी आग, बुजुर्ग की मौत

जिसके बाद राजस्व अपीलीय अधिकारी ने सरकार की अपील को भी खारिज कर फैसला किसानों के पक्ष में दिया है. फिर भी न्यायालय के आदेशों की पालना नहीं की जा रही है. वहीं सरकार की तरफ से तहसीलदार चौथी बार राजस्व मंडल अजमेर में किसानों के खिलाफ अपील दायर की है. जो कि किसानों के साथ धोखा है.

आक्रोशित किसानों ने कहा कि जब न्यायालय ने किसानो के पक्ष में फैसला कर दिया है उसके बाद भी सरकार उन्हें खातेदारी हक देने के बजाय मामला न्यायालय में लटकाए रखना चाहती है. ऐसे में किसानों को उनका हक दिया जाए अन्यथा किसान राहुल गांधी की सभा में हंगामा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details