राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरतगढ़ में किसानों ने गेहूं की ऑफलाइन खरीद की मांग को लेकर कृषि उपज मंडी के दफ्तर में जड़ा ताला - कृषि उपज मंडी के दफ्तर में जड़ा ताला

गेहूं की एमएसपी पर सरकारी खरीद ऑफलाइन करने को लेकर सूरतगढ़ में आक्रोशित किसानों ने कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय पर ताला जड़ दिया. वहीं तालेबंदी से समिति के कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय में कैद हो गए.

Suratgarh news, Farmers lock in agricultural produce market office
सूरतगढ़ में किसानों ने गेहूं की ऑफलाइन खरीद की मांग को लेकर कृषि उपज मंडी के दफ्तर में जड़ा ताला

By

Published : Apr 8, 2021, 4:28 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).गेहूं की एमएसपी पर सरकारी खरीद ऑफलाइन करने को लेकर सूरतगढ़ में आक्रोशित किसानों ने कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय पर ताला जड़ दिया. किसानों द्वारा तालाबंदी किए जाने से समिति के कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय में कैद हो गए. मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम मनोज मीणा और सिटी थाना अधिकारी रामकुमार लेघा मौके पर पहुंचे और किसान नेताओं से समझाइश की.

सूरतगढ़ में किसानों ने गेहूं की ऑफलाइन खरीद की मांग को लेकर कृषि उपज मंडी के दफ्तर में जड़ा ताला

अधिकारियों द्वारा ऑफलाइन खरीद के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता करने के आश्वासन के बाद किसान नेता मान गए और उन्होंने समिति कार्यालय का ताला खोल दिया. इससे पहले किसानों ने पूर्व विधायक राजेंद्र भादू के नेतृत्व में मंडी समिति के कार्यालय में धरना दिया और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू ने कहा है कि पूर्व में घोषित कार्यक्रम के तहत धरने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं दिए जाने के कारण सभी किसानों ने धरना दिया.

यह भी पढ़ें-नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करने पर जयपुर पुलिस सील कर रही दुकानें

वहीं संबंधित अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने पर रोष प्रकट करते हुए किसानों ने दफ्तर के ताला जड़ दिया. इसके बाद करीब आधे घंटे के बाद एसडीएम मनोज कुमार मीणा धरना स्थल पर पहुंचे और आश्वासन दिलाया कि दो-तीन दिन के अंदर गेहूं की गिरदावरी की बाध्यता को समाप्त कर दिया जाएगा और ऑफलाइन गेहूं की खरीद शुरू कर दी जाएगी. इस आश्वासन के बाद सभी किसानों ने सोमवार तक धरना स्थगित कर दिया है. पूर्व विधायक राजेंद्र भादू ने कहां की अगर सोमवार तक मांगे नहीं मानी जाती है, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details