सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).गेहूं की एमएसपी पर सरकारी खरीद ऑफलाइन करने को लेकर सूरतगढ़ में आक्रोशित किसानों ने कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय पर ताला जड़ दिया. किसानों द्वारा तालाबंदी किए जाने से समिति के कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय में कैद हो गए. मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम मनोज मीणा और सिटी थाना अधिकारी रामकुमार लेघा मौके पर पहुंचे और किसान नेताओं से समझाइश की.
अधिकारियों द्वारा ऑफलाइन खरीद के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता करने के आश्वासन के बाद किसान नेता मान गए और उन्होंने समिति कार्यालय का ताला खोल दिया. इससे पहले किसानों ने पूर्व विधायक राजेंद्र भादू के नेतृत्व में मंडी समिति के कार्यालय में धरना दिया और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू ने कहा है कि पूर्व में घोषित कार्यक्रम के तहत धरने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं दिए जाने के कारण सभी किसानों ने धरना दिया.