श्रीगंगानगर. केंद्र सरकार की ओर से कृषि क्षेत्र में पास किए गए तीन कानून के विरोध में 6 माह से आंदोलित किसानों की मांगों पर सुनवाई नहीं करने को लेकर बुधवार को किसानों और व्यापारियों की ओर से काला दिवस मनाया गया.
इसके साथ ही उनकी ओर से जिला मुख्यालय पर नई धानमंडी में गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन और श्रीगंगानगर कच्चा आडतीया संघ के कार्यालयों पर काले झंडे लगाकर प्रधानमंत्री के खिलाफ आक्रोश जताया गया. इसके बाद व्यापारी और किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर के मार्फत ज्ञापन भेजा है. बता दें कि किसान नेताओं ने वाहनों पर काले झंडे लगाए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें:Special: गायों में कोरोना संक्रमण फैलने की अनिश्चितताओं के बीच हिंगोनिया गोशाला में उठी ये मांग
इस मौके पर किसानों ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए आंदोलन को लगातार जारी रखने की बात कही. उधर, ग्रामीण क्षेत्र में भी किसानों ने आक्रोश प्रकट करते हुए आंदोलन को जारी रखा.
इसके अलावा चुनावढ़ टोल नाके पर किसानों ने पदमपुर रोड स्थित गांव 9 ए के पास टोल नाके पर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
फर्जी चेक के माध्यम से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले शातिर ठग गिरफ्तार
करौली पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी चेक के माध्यम से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली अन्तर्राष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस शातिर गिरोह के तार उत्तर प्रदेश में राजस्थान से जुड़े हुए हैं. पुलिस गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में जुट गई है.