श्रीगंगानगर.जिले में फल सब्जी मंडी में बिगड़ी व्यवस्था को लेकर किसानों में रोष है. किसानों ने मंडी गेट बंद कर हंगामा करते हुए धरना दिया. इस दौरान किसानों की व्यापारियों के साथ बोलचाल भी हुई. जिसके बाद किसानों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझाइश कर मामले को शांत करवाया.
फल सब्जी उत्पादक किसान संघ के अध्यक्ष अमर सिंह विश्नोई ने आरोप लगाया कि कुछ व्यापारी और दुकानदार मंडी की व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं. इनके लिए माल लाने वाले ट्रक पूरा दिन मंडी के मुख्य मार्गों पर खड़े रहते हैं. इन्हें देखकर रेहड़ीवाले अन्य लोग भी अपना माल सड़कों पर रखने लगे हैं. इससे मंडी में अपनी उपज लेकर आने वाले किसानों को रास्ता और माल उतारने की जगह नहीं मिल पाती है. किसानों ने बताया कि इस बारे में पहले व्यापारियों से सहयोग किया था लेकिन उनके नहीं मानने पर मंडी समिति के अधिकारियों को भी समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ.