श्रीगंगानगर.जीवन दायिनी गंगनहर की H वितरिका नहर की टेलों पर पूरे पानी की मांग को लेकर, करणपुर के गांव 36-H नग्गी में किसानों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा. किसानों की मांगों को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
7 दिनों से भयंकर गर्मी में धरने पर बैठे 36, 37 और 38-H के किसानों का आरोप है, कि अभी तक किसी सरकारी अधिकारी या सरकार के किसी नुमाइंदे ने आकर किसानों की सुध नहीं ली. जिससे आक्रोशित होकर एक किसान मंगलवार सुबह गांव नग्गी में लगे मोबाईल टावर पर चढ़ गया. किसान पृथ्वीराज तरड़ के मोबाईल टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और पूरा प्रशासन गांव नग्गी की तरफ दौड़ पड़ा.