राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: फसल बीमा क्लेम से 54 हजार किसानों को राहत - पीएम फसल बीमा योजना

पीएम फसल बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं से हुई फसल खराबी का मुआवजा देकर सरकार किसानों के मदद की कोशिश कर रही है. श्रीगंगानगर जिले में खरीफ 2019 में फसल का नुकसान होने पर 105 करोड़ रुपये और खरीफ 2018 की बकाया राशि 20 करोड़ क्लेम के रूप में आवंटित की गई है.

Compensation of crop accounts, Compensation to farmers
फसल बीमा क्लेम से किसानों को राहत

By

Published : Jun 6, 2020, 10:32 PM IST

श्रीगंगानगर. केंद्र सरकार ने फसल बीमा योजना के तहत खराब हुई फसलों का मुआवजा देकर कर्ज में डूबे किसानों को मरहम लगाने की कोशिश की है. फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा मिलने के बाद सांसद निहालचंद मेघवाल ने कहा है कि देश में शुरू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों का सहारा बन रही है.

फसल बीमा क्लेम से किसानों को राहत

उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि, अनावृष्टि और अन्य प्राकृतिक आपदा आने पर फसल बीमा योजना से किसान के नुकसान की भरपाई की जाती है. सांसद ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में खरीफ 2019 में फसल का नुकसान होने पर 105 करोड़ रुपये की राशि और खरीफ 2018 की बकाया राशि 20 करोड़ क्लेम के रूप में आवंटित की गई है.

पढ़ें-हॉरर किलिंग से दहला धौलपुर, युवती के परिवार वालों ने की प्रेमी युगल की धारदार हथियार से निर्मम हत्या

किसानों को मुआवजे के रूप में मिली इस राशि से श्रीगंगानगर के 54000 किसानों को राहत मिलेगी और उनके नुकसान की भरपाई होगी. सांसद ने श्रीगंगानगर जिले के किसानों के लिए 125 करोड़ रुपये और हनुमानगढ़ क्षेत्र के किसानों के लिए 435 करोड़ रुपये की राशि का क्लेम पारित होने पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री व कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया है.

सांसद निहालचंद ने कहा कि किसानों को पीएम फसल बीमा योजना से जुड़ना चाहिए, जिससे किसी प्रकार की आपदा आने पर फसल नुकसान की भरपाई की जा सके. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हमेशा से ही किसानों की हितैषी रही है.

पढ़ें-राजस्थान में गहलोत सरकार ने दी 8 जून से रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति

हाल ही में केंद्र सरकार ने किसानों के लिए बड़ी राहत देते हुए अपनी फसल को किसी भी राज्य में बेचने का निर्णय किया है. केंद्र सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना, चारा विकास, डेयरी उद्यमिता विकास, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरु की है, ताकि किसान की हालत में सुधार हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details