राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Special: श्रीगंगानगर के किसान का कमाल, तैयार की ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर मशीन...जो किसानों का 60 प्रतिशत तक खर्च बचाएगी

श्रीगंगानगर के एक किसान ने अनूठी ऑटोमेटिक मशीन तैयार की है. ये मशीन एक उचित मात्रा में फसलों में पेस्टीसाइड का छिड़काव (machine for pesticide spraying) करेगी. वहीं मशीन की खासियत है कि ये सिर्फ पौधों पर छिड़काव करती है. खाली जमीन पर ये ऑटोमेटिक बंद हो जाती है.

automatic tractor mounted sprayer, Sriganganagar news
श्रीगंगानगर के किसान ने तैयार की अनूठी मशीन

By

Published : Aug 9, 2021, 12:08 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले के एक किसान ने अनूठी मशीन तैयार की है. फसलों में डाली जा रही अत्यधिक पेस्टीसाइड (Pesticide) से चिंतित होकर एक मैकेनिक ने ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर मशीन (automatic tractor mounted sprayer machine) तैयार की है, जो खेती में किसानों को कई तरह से फायदा देगी. ये मशीन उचित मात्रा में पेस्टीसाइड का छिड़काव करेगी. साथ ही इस मशीन के उपयोग से किसान को पैसे, श्रम और समय तीनों की बचत होगी.

किसान अधिक उपज लेने के लिए फसलों में अंधाधुंध पेस्टीसाइड करते हैं. फसलों में डाले जाने वाला अधिक पेस्टिसाइड ना केवल मनुष्य के जीवन पर घातक प्रभाव डाल रहा है बल्कि जमीन की उर्वरा शक्ति को भी कमजोर कर रहा है. हालांकि, किसानों को फसलों में कम पेस्टीसाइड डालने के लिए कृषि विशेषज्ञों द्वारा समय-समय पर बताया जाता है लेकिन पेस्टिसाइड इस्तेमाल का कोई पैमाना नहीं होने के चलते किसान इसका अंधाधुंध इस्तेमाल करते हैं. इससे चिंतित होकर श्रीगंगानगर के दौलतपुरा गांव के एक मैकेनिक ने ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर मशीन तैयार की है.

श्रीगंगानगर के किसान ने तैयार की अनूठी मशीन

अमर सिंह खुद खेती करते हैं लेकिन खानदानी पेशेवर मकैनिक होने के चलते वह बुवाई-जुताई से लेकर तमाम प्रकार के कृषि में काम आने वाले औजारों बनाते हैं. फसलों में कम से कम पेस्टीसाइड इस्तेमाल करने के लिए मैकेनिक अमर सिंह ने एक ऐसी मशीन ईजाद करने की ठानी, जिससे सही मात्रा में पेस्टीसाइड डाला जा सके. जिसके बाद अमर सिंह ने ट्रैक्टर माउंटेड मशीन तैयार कर ली. किसान मनप्रीत सिंह बताते हैं कि मशीन से पानी और पेस्टीसाइड के अलावा लेबर की काफी बचत होती है. जिससे किसान का खर्चा मशीन एक साल में ही पूरा कर देगी.

यह भी पढ़ें.SPECIAL : हाड़ौती में फसल पर मौसम की मार...पहले मानसून आने में हुई देरी, अब अतिवृष्टि ने तोड़ी किसानों की कमर

वहीं दौलतपुरा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश बेरड मशीन को देखने के बाद कहते हैं कि आधुनिक तकनीक से बनी ओटोमैटिक मशीन किसानों के लिए काफी कारगर साबित होगी. इस मशीन से बागों और फसलों में स्प्रे करने से किसान के काफी खर्चे कम हो जाएंगे.

ऐसे काम करती है मशीन

ड्रोन की तरह बनी ट्रैक्टर माउंटेड इस मशीन को ट्रैक्टर पर सेट किया जाएगा. ट्रैक्टर के पीछे के हिस्से में एक बड़ा प्लास्टिक का ड्रम रखा जाएगा. ट्रैक्टर पर लगी मोटर सीधे डिग्गी से पानी उठाकर ड्रम में डालेगी. ड्रम से निकली ऑटोमेटिक गन मशीन से जुड़ी रहेगी. ड्रोन की पंखुड़ियों को किसान सुविधा के अनुसार लगाकर बागों और फसलों में स्प्रे कर सकेगा. करीब साठ हजार की लागत से बनाई गई इस मशीन से किसान को फसलों में स्प्रे करते समय लेबर की बचत होगी.

मशीन सिर्फ पौधों पर करती है छिड़काव

खाली जगह में खुद बंद होती है मशीन

इस ऑटोमेटिक मशीन में खास बात यह है कि यह मशीन केवल पौधे पर ही दवा का छिड़काव करेगी. जहां खाली भूमि होगी, वहां मशीन अपने आप बंद हो जाएगी. जिससे पेस्टीसाइड का इस्तेमाल भी कम होगा. वहीं दवा की बचत होने से किसान का खर्चा बचेगा.

60 प्रतिशत खर्चा बचने का दावा

अमर सिंह ने बताया कि मशीन को सभी फसलों में काम लिया जा सकता है. पौधे की लंबाई-चौड़ाई के हिसाब से मशीन को बनाया गया है. जिसके चलते किन्नू के बागों में यह मशीन 18 फीट ऊंचाई तक के पौधे पर आसानी से दवा का छिड़काव करेगी. उधान विभाग की उपनिदेशक प्रीतिबाला गर्ग की मानें तो मशीन किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी.

यह भी पढ़ें.Special: लाल भिंडी में विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट ज्यादा...दाम ज्यादा मिलने से किसान भी खुश

प्रीति बाला कहती हैं कि मशीन से किसानों का 60% तक खर्चा तो बचेगा ही, साथ में फसलों और बागों में पेस्टीसाइड का इस्तेमाल भी कम होगा. जिसके चलते क्वालिटी अच्छी आएगी. साथ ही प्रीति बाला कहती हैं कि मशीन बनाने वाले मकैनिक अमर सिंह को सरकार से पुरस्कृत कर मशीन को राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत किसानों को अनुदान पर दी जाए. जिससे किसानों को मशीन खरीदने में ज्यादा दिक्कत नहीं आए.

इस मशीन के इस्तेमाल से फसलों में कम जहर से मनुष्य को बीमारियों से भी बचाया जा सकेगा. ऐसे में किसानों को कई तरह के फायदे देने वाली इस आधुनिक तकनीक की मशीन को सरकार अनुदान पर दे तो छोटे किसानों को और ज्यादा राहत मिलेगी. वहीं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बैठे मकैनिक अमरसिंह को भी बेहतर तरीके से कृषि औजार बनाने की एक दिशा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details