श्रीगंगानगर.गंगानगर किसान समिति और भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान नेताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर किसानों की समस्याओं पर ध्यान देने की मांग की है. किसान संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने शुक्रवार को गुरुद्वारा सिंह सभा में बैठक कर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की.
विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने दिया ज्ञापन बैठक के बाद जिले भर के किसान संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर किसानों की फसल खरीद की मात्रा बढ़ाने और न्यूनतम समर्थन मूल्य का फायदा दिलाने के लिए खरीद व्यवस्था समय पर चालू करवाने की मांग की है.
पढ़ें:सदन में बवाल उठने से पहले सरकार का एक्शन, दलित युवक की पुलिस कस्टडी में मौत पर चर्चा
वहीं बैठक में पिछले दिनों किसान की आत्महत्या के बाद सरकार की मदद, कुर्की ऑर्डर रोकने और नहर बंदी के दौरान करवाए जाने वाले कार्यों की तैयारी कर चर्चा की. किसान नेताओं ने जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में कहा कि सरसों और चना के समर्थन मूल्य पर पुख्ता खरीद की जाए.
गुरुद्वारा सिंह सभा से एकत्रित होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने आक्रोशित स्वर में सरकार को चेतावनी दी है कि अगर किसानों की फसल सही समय पर सही दामों में नहीं खरीदी तो इस बार किसान आर पार की लड़ाई लड़ते हुए समर्थन मूल्य खरीद शुरू होने से पहले आंदोलन शुरू करेगा.
पढ़ें:जांच से पहले पुलिस ने स्वीकारी गलती, एडीजी बोले- मैं मानता हूं जीतू को अवैध रुप से हिरासत में रखा गया था
किसान नेताओं ने कहा कि सरकार हर बार खरीद में जिस प्रकार की तकनीकी खामियां रखती है उसको दूर कर किसानों को राहत समय से पूर्व दी जाए ताकि खरीद शुरू होने के बाद किसानों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़े.