राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: कृषि कानूनों के खिलाफ महापंचायत के लिए किसान नेता जुटे प्रचार में - farmer Mahapanchayat

किसान आंदोलन को गति देने के लिए रायसिंह नगर में 18 फरवरी को किसान आंदोलन संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर किसान महापंचायत होगी. इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए स्थानीय किसान संगठनों ने अब तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत जिले में तहसील स्तर पर टीमें बनाई गई हैं, जो गांव में सभा कर किसानों को आंदोलन से जोड़ने मे लग गई हैं.

किसान आंदोलन  कृषि कानून  श्रीगंगानगर  श्रीगंगानगर में महापंचायत  farm law  shriganganagar news  farmer protest  Mahapanchayat in Sriganganagar  farmer Mahapanchayat
महापंचायत के लिए किसान नेता जुटे प्रचार में

By

Published : Feb 16, 2021, 12:49 PM IST

श्रीगंगानगर.किसान नेता गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर महापंचायत में शामिल होने के लिए किसानों को प्रेरित कर रहे हैं. गांव में हर व्यक्ति को किसान आंदोलन से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत प्रत्येक जिले में किसान महापंचायत की जा रही है. इन महा पंचायतों में किसान आंदोलन मोर्चा के अग्रणी किसान नेता पहुंचकर संबोधित कर रहे हैं.

महापंचायत के लिए किसान नेता जुटे प्रचार में

आगामी 18 फरवरी को रायसिंह नगर में किसानों की महापंचायत होगी. इसमें अधिक से अधिक किसानों को शामिल करने के लिए किसान नेता दिन रात प्रचार में जुटे हैं. किसान संगठनों से जुड़े नेता किसानों के बीच जाकर उन्हें आन्दोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. वहीं महापंचायत के लिए तहसील स्तर पर किसान संगठनों के पदाधिकारियों को टीमें बनाकर जिम्मेवारी दी गई है. टीम में हर गांव पहुंच कर पूरे गांव से किसान महापंचायत में शामिल होने का आह्वान कर रही है.

यह भी पढ़ें:सरकार को जब MSP लागू करवाना चाहिए था तो तीन कृषि कानून लेकर आ गई: रामपाल जाट

उधर, श्रीगंगानगर के किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली के शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हो रहे हैं. आगामी दिनों में किसानों के अलग-अलग जत्थे बनाने का भी निर्णय लिया गया है. ये जत्थे अब धरने में शामिल होते रहेंगे. गर्मी का सीजन शुरू हो गया है. ऐसी स्थिति में किसानों को धरना देने के लिए और ज्यादा सक्रिय होना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details