श्रीगंगानगर. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
कोरोना से बचाव के लिए लोग घर में मास्क बनाकर वितरित कर रहे हैं. इसके चलते बिंझबायला गांव के एक परिवार ने लोगों की मदद करने का एक बड़ा कदम उठाया है. ये अपनी तरफ से लोगों के लिए खुद मास्क बनाकर वितरित कर रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं. कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए इन्होंने गांव में अलग-अलग स्थानों पर निशुल्क मास्क वितरण किए और आमजन को कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक रहने की अपील भी की है.
पढ़ेंःप्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति की मांग को लेकर राठौड़ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र...