श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ इलाके के राजियासर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठेठार में कल एक विवाहिता और उसके दो बच्चों की संदिग्ध मौत के मामले में विवाहिता के पीहर पक्ष ने शव लेने से मना कर दिया और डीएसपी आफिस के बाहर धरना लगा दिया. पीहर पक्ष के लोगों ने आरोपी पति को गिरफ्तार करने की मांग की है.
क्या है मामला:राजियसर एसएचओ सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि ग्राम पंचायत ठेठार के चक 1 केएनडी में कल एक विवाहिता व उसके दो बेटों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी थी. विवाहिता और उसके दो बच्चों के शव अधजली अवस्था में मिले थे. विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगों का कहना था कि कल विवाहिता और उसकी सास के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद सास खेत चली गयी और पीछे से विवाहिता ने अपने दोनों बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली.