राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से व्हाट्सएप कॉल कर मांगी गई 5 लाख की रंगदारी, रुपये नहीं देने पर परिवार को खत्म करने की धमकी - Rajasthan Hindi News

श्रीगंगानगर में लॉरेंस बिश्नोई के नाम से व्हाट्सएप कॉल कर 5 लाख की रंगदारी मांगी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Lawrence Bishnoi in Sriganganagar
व्हाट्सएप कॉल कर मांगी गई 5 लाख की रंगदारी (File Photo)

By

Published : Mar 7, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 2:17 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में एक बार फिर से गैंगस्टर के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. एक शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए व्हाट्सएप्प पर काल करके पांच लाख की रंगदारी की डिमांड की है और रुपये नहीं देने पर परिवार को खत्म करने की धमकी दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामला श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर के निकटवर्ती गांव प्रतापपुरा का है. थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि एक दुकानदार को पांच मार्च की रात व्हाट्सएप्प पर एक काल आई और रंगदारी की मांग की गई. काल करने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और कहा कि वे लोग उसके परिवार को जानते हैं. रुपये नहीं देने पर उसे परिवार समेत खत्म कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सादुलशहर में प्रतिदिन पढ़ाई के लिए जाने वाले दुकानदार के बेटे को भी उठा कर ले जाने की धमकी भी दी गयी है. दुकानदार ने बताया कि इस धमकी के बाद परिवार के सभी सदस्य सहमे हुए हैं.

पढ़ें :गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कांग्रेस व आप पार्टी से बताया जान को खतरा, कोर्ट में अर्जी दायर

थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि दुकानदार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि गांव में भी पूछताछ की गई है. साथ ही टेक्निकल टीम की सहायता भी ली जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि अभी पिछले हफ्ते ही श्रीगंगानगर पुलिस ने दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में दो आरोपयों को जयपुर से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि बहुत बार स्थानीय बदमाश या पुरानी रंजिश निकालने के लिए भी इस तरह की हरकत को अंजाम दिया जाता है. हालांकि, पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 7, 2023, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details