राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में तीन गिरफ्तार, कर्जा नहीं चुकाने के चक्कर में दिलवाई धमकी - Extortion Case in the name of Lawrence Bishnoi

श्रीगंगानगर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. कर्ज नहीं चुका पाने के कारण कर्जा लिए हुए युवक ने भयभीत करने के इरादे से यह धमकी दिलवाई थी.

Three Arrested in Sri Ganganagar
रंगदारी मांगने के मामले में तीन गिरफ्तार

By

Published : Mar 9, 2023, 8:10 PM IST

श्रीगंगानगर. रंगदारी मांगने के मामले में श्रीगंगानगरपुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है. एसपी परिस देशमुख ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के गजसिंहपुर थाना इलाके में 21 फरवरी को यह मामला दर्ज हुआ था, जिसमें परिवादी मोहन सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसे व्हाट्सएप पर किसी व्यक्ति ने कॉल कर 60 लाख की रंगदारी मांगी थी.

धमकी देने वाला शख्स अपने आपको लॉरेंस गैंग का रितिक बॉक्सर बता रहा था और रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. मामला दर्ज करने के बाद गजसिंहपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने जांच की और तीन युवकों प्रकाश, नवीन और कार्तिक जाखड़ को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि आरोपी प्रकाश ने परिवादी मोहन सिंह से 3 वर्ष पहले रुपए ब्याज पर लिए थे, लेकिन वापस लौटा नहीं पा रहा था. इधर परिवादी मोहन सिंह लगातार आरोपी प्रकाश से अपने रुपए वापस मांग रहा था और रुपये नहीं देने पर मकान खाली करवाने की धमकी दे रहा था.

पढे़ं :Rajasthan: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जयपुर के व्यापारी से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

इसी के चलते आरोपी प्रकाश ने अपने दोस्त नवीन के साथ मिलकर एक साजिश रची और मोहन सिंह को धमकाने के लिए योजना बना डाली. आरोपी प्रकाश ने अपने दोस्त नवीन को परिवादी ओमप्रकाश के मोबाइल नंबर और संबंधित जानकारी प्रदान कर दी, जिसके बाद नवीन ने अपने अन्य दोस्त कार्तिक जाखड़ को यह जानकारी दी और कार्तिक जाखड़ ने अपने दोस्त रितिक बॉक्सर से परिवादी मोहन सिंह को यह धमकी दिलवाई और रंगदारी की मांग की. फिलहाल, पुलिस रितिक बॉक्सर की तलाश कर रही है और तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details