श्रीगंगानगर.रायसिंहनगर में वितरित पोषाहार में बड़ी लापरवाही सामने आई है. बच्चों को एक्सपायर चने की दाल बांटी गई. जिसमें कीड़े लगे हुए थे. ग्रामीणों ने इस मामले की उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी को शिकायत की है.
शिक्षा विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में वितरित पोषाहार में बड़ी लापरवाही सामने आई है. ग्रामीणों का आरोप है कि एक ओर बच्चों को अवधि पार चने की दाल की सप्लाई कर दी गई. वहीं चने की दाल में कीड़े लगे हुए हैं. पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी को अवगत करवाया गया. जिसके बाद मामले में उपखंड अधिकारी की ओर से गंभीरता दिखाते हुए मामले में जांच की बात कही गई है.
रायसिंहनगर में बांटी खराब दाल यह भी पढ़ें.'पीरों के पीर' बाबा रामदेवजी का प्राकट्योत्सव आज: कोविड नियमों के तहत हुई आरती, भक्तों ने किया ऑनलाइन दर्शन
ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले विभाग के अधिकारियों को उन्होंने इस मामले में जानकारी दी थी लेकिन विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इस बार ग्राम पंचायत बाजू वाला के 6 NZPD में वितरण पोषाहार को ग्रामीणों को उपखंड अधिकारी को दिखाया.
उपखंड अधिकारी खुद इस तरह की लापरवाही को देखकर हैरान हो गई. यह चना दाल करीब 3 माह पहले ही एक्सपायर हो गई है. जिसमें पूरी तरह से दाल खराब हो चुकी है लेकिन विभाग के अधिकारियों ने आंखें मूंदकर इस तरह का पोषाहार का वितरण कर दिया गया.