राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में अवैध शराब फैक्ट्री पर भांडाफोड़, केमिकल और स्प्रिट मिलाकर तैयार की जा रही शराब - श्रीगंगानगर न्यूज

श्रीगंगानगर के साधुवाली गांव में आबकारी विभाग (Sriganganagar Excise Department) ने एक अवैध शराब फैक्ट्री (illegal liquor factory) का भांडाफोड़ किया है. जहां से पुलिस को भारी मात्रा में खाली प्लास्टिक पव्वे, ढक्कन, गत्ता कार्टन, पैकिंग टेप, पैकिंग मशीन मिली है.

illegal liquor factory in Sriganganagar, Sriganganagar news
श्रीगंगानगर में अवैध शराब फैक्ट्री पर कार्रवाई

By

Published : Aug 3, 2021, 4:09 PM IST

श्रीगंगानगर.आबकारी विभाग ने पंजाब बॉर्डर से सटे साधुवाली गांव में अवैध रूप से नकली देसी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस फैक्ट्री के तार राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल से जुड़े होने के प्रमाण मिले हैं. जिले में पिछ्ले लंबे समय से नकली शराब की बिक्री हो रही थी.

आबकारी विभाग को नकली शराब बेचने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने साधुवाली गांव में अवैध मदिरा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. फैक्ट्री में मिली शराब को देखकर आबकारी विभाग भी दंग है. फैक्ट्री में केमिकल और स्प्रिट मिलाकर शराब तैयार की जा रही थी.

यह भी पढ़ें.क्रेन से खींचकर ले जा रहे लग्जरी कार से पकड़ी 5 लाख की शराब, दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

जब्त नकली शराब इतनी खतरनाक है कि इसके इस्तेमाल से आंखों की रोशनी जा सकती है. साथ ही व्यक्ति की जान भी जा सकती है. इस अवैध शराब की फैक्ट्री से राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल के रैपर और प्लास्टिक के पव्वे बरामद हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि इस फैक्ट्री के तार राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल से जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें.तेल की तस्करी : पंजाब बॉर्डर पर नकली पेट्रोल पंप...मिलावटी डीजल पंजाब से 5 रुपये सस्ता बेच रहे थे, खेत में थे 'डीजल ड्रम

एक गिरफ्तार

आबकारी निरीक्षक मनीष पारीक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पंजाब बॉर्डर पर साधुवाली गांव में एक दुकान में अवैध रूप से बनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. आबकारी टीम ने दुकान के शटर को खुलवा कर चेक किया तो उसमें दो व्यक्ति दिखाई दिए. पुलिस जाब्ता को देखकर एक व्यक्ति दुकान में पीछे की तरफ भाग गया. वहीं दूसरे व्यक्ति को पकड़ लिया गया. पकड़े गए व्यक्ति का नाम श्रवण कुमार 25 साल नॉर्थ वेस्ट दिल्ली हाल जवाहर नगर थाना का रहने वाला है.

मौके पर आबकारी टीम को दुकान में 209 प्लास्टिक थैलियों में कुल 30096 खाली प्लास्टिक के पव्वे, चार प्लास्टिक थैलियों में कुल 12600 ढक्कन, 1200 गत्ता कार्टन, 40 किलोग्राम पैकिंग टेप राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स (आरएसजीएसएम) लिखे रैपर, सादा देसी मदिरा चिता लेबल 38000, एक मोटर लगी पैकिंग मशीन, 8 प्लास्टिक जरीकेन में 400 लीटर स्प्रीट बरामद की है. आबकरी विभाग ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है. अब जांच में यह पता लगाया जाएगा कि अवैध शराब की नकली फैक्ट्री के तार शुगर मिल से केसे जुड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details