श्रीगंगानगर.आबकारी आयुक्त राजस्थान के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य में अनाधिकृत रूप से आने वाली शराब एवं अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए आबकरी विभाग सतर्क है. इसी क्रम मे आबकरी विभाग पिछ्ले कुछ माह में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कारवाई कर रहा है. विभाग अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विशेष निरोधात्मक अभियान चलाया जा रहा है.
आबकारी विभाग की टीम ने करणपुर क्षेत्र में संयुक्त रेड गश्त के दौरान अंग्रेजी शराब, बियर और देशी शराब के पव्वे बरामद किए हैं. आबकारी टीम को सूचना मिल रही थी की श्रीकरनपुर क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. लगातार मिल रही सूचना के बाद विभाग ने टीम का गठन कर जिला आबकरी अधिकारी के नेतृत्व में गुरूवार को टीम ने अलग अलग जगहों से पर कार्रवाई की.
श्रीगंगानगर : आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 1 हजार 123 पव्वे जब्त किए
श्रीगंगानगर जिले के करणपुर क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने कई जगह कार्रवाई की. कुल 1 हजार 123 देशी शराब के पव्वे बरामद हुए हैं. वहीं अंग्रेजी शराब और बियर भी जब्त हुई है.
आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 1 हजार 123 पव्वे जब्त किए
कई जगहों पर कार्रवाई कर 1 हजार 123 देशी शराब के पव्वे बरामद किये है. वहीं टीम ने 24 बोतल अंग्रेजी शराब और बियर बरामद की है. विभाग की टीम ने आबकारी एक्ट में कुल चार मुकदमा दर्ज किया हैं. अबकारी विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई क्षेत्र में लगातार आगे भी जारी रहेगी.