श्रीगंगानगर.शनिवार को हुए निकाय चुनाव मतदान के बाद सभी ईवीएम खालसा कॉलेज के स्ट्रांग रूम में जमा हो गई है. सुरक्षा को देखते हुए पूरे भवन को हथियारबंद जवानों के हवाले किया गया है. बिना जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के किसी को कॉलेज में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है. इन मशीनों को मंगलवार सुबह सभी पार्टी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के बाद खोला जाएगा.
वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग वार्ड के हिसाब से व्यवस्था की गई है. वोटों की गिनती के लिए 65 वार्डों के लिए 23 टेबल लगाए गए है. कॉलेज के हॉल में गिनती की व्यवस्था की गई है. जो उम्मीदवार खुद अथवा उनके पोलिंग एजेंट मतगणना के लिए नहीं आ रहे है और ऐसी स्थिती में अगर वह किसी तीसरे व्यक्ति को प्रवेश दिलवाना चाहते है. तो उनको इसके लिए निर्धारित फार्म भरकर प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. इसके बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा.