राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive : मिमिक्री...मजाक...मुसीबत...ईटीवी भारत से क्या बोले श्याम रंगीला, सुनिये - on petrol diesel price hike in sriganganagar

देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों का जीना मोहाल कर दिया है. इस पर राजनीतिक बयानबाजी भी बदस्तूर जारी है. पेट्रोल के दाम राजस्थान के श्रीगंगानगर में 100 रुपए पार कर चुका है. इसी पर यहां के एक कलाकार श्याम रंगीला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज में कटाक्ष कर रहे हैं. आज गुरुवार को श्याम रंगीला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और बताया कि उनकी बातें कितनी आगे बढ़ चुकी हैं. सुनिये और क्या कहा...

etv bharat exclusive interview with artist shyam rangeela
श्याम रंगीला की शानदार मिमिक्री

By

Published : Feb 18, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 2:58 PM IST

श्रीगंगानगर.रोजाना पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी से अब केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी व्यंग्य बाण चलने लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अनेक कलाकारों की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला ने पेट्रोल के बढ़ते दामों पर कटाक्ष किया है. गुरुवार को ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने मजाकिया लहजे में हंसते हुए कहा कि मजे हम क्या लेंगे, हमारे मजे तो पेट्रोल ले रहा है. पेट्रोल का दाम तो 'शतक' मार चुका है और लोग परेशान हैं. इसलिए लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए मैंने प्रधानमंत्री मोदी की आवाज में वीडियो बना दिया.

श्याम रंगीला की ईटीवी भारत के खास बातचीत, पार्ट-1

श्याम रंगीला ने पीएम मोदी की आवाज में बोलते हुए कहा, 'भाइयों और बहनों, आजाद भारत के इतिहास में आज तक ऐसी कोई सरकार नहीं आई थी, जो पेट्रोल को उसकी असली कीमत दिला पाई. पेट्रोल को उसका हक मोदी सरकार ने दिलवाया है. क्या पेट्रोल ने शतक लगाया की नहीं लगाया...लगाया.' वहीं, इस वीडियो के बाद श्याम रंगीला के मुश्किलों में घिरने का बात कही जा रही है. ऐसा इसलिए, क्योंकि पेट्रोल पंप संचालकों ने आरोप लगाया है कि उनका मजाक उड़ाया गया है, देश की सरकार का मजाक उड़ाया गया है. हालांकि, क्या धाराएं बनेंगी ये तो आनेवाला समय ही बतलाएगा.

पढ़ें :पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सुनिए श्याम रंगीला की शानदार मिमिक्री, PM के अंदाज में बोला उन्हीं पर हमला

इस पर जवाब देते हुए श्याम रंगीला ने कहा कि कई लोगों ने कहा है कि इसमें चक्कर पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि मैं तो लोगों को हंसाने का काम कर रहा हूं, लेकिन कोई कार्रवाई होती है तो लोगों के पास भी सूचना पहुंच जाएगी. पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों से लोग भी परेशानी झेल रहे हैं और मुझे भी झेलनी पड़े तो कोई बात नहीं, झेल लेंगे. उन्होंने कहा कि कई बातें सुन रहा हूं. लोग कह रहे हैं कि यार आपके खिलाफ कुछ हुआ है, लेकिन मेरे पास ऐसी कोई स्थिति अभी तक उत्पन्न नहीं हुई है.

श्याम रंगीला की ईटीवी भारत के खास बातचीत, पार्ट-2

वहीं, 'टूलकिट' मामले में गिरफ्तारियां व पूछताछ को लेकर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कुछ भी बोलना सही नहीं होगा कि स्वतंत्रता पर चोट है या कुछ और है. उन्होंने कहा कि अभी मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है, मुझे उन चीजों का कुछ पता नहीं है और मीडिया या सोशल मीडिया की सारी बातें सही नहीं होतीं. श्याम रंगीला ने आगे कहा कि अगर मेरे वीडियो को लेकर कोई कार्रवाई होती है तो मैं कह सकता हूं कि गलत हुआ या सही.

इस दौरान उन्होंने दिशा रवि के मामले पर बोलने से इनकार कर दिया. देश में अलग-अलग धड़ा है और जो चल रहा है सब Twitter फर दिख रहा है. इस दौरान श्याम रंगीला ने राहुल गांधी की भी चर्चा कि और कहा कि मेरी उनसे मुलाकात हुई थी. फिर मजाकिया लहजे में बोलते हुए कहा कि मेरी उनसे एक घंटे की मुलाकात हुई थी और इस बारे में बस इतना ही कह सकता हूं कि राहुल गांधी वैसे ही हैं जैसा आप समझते हैं.

Last Updated : Feb 19, 2021, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details