श्रीगंगानगर. गरीबों को रोजगार देने की बजाय अतिक्रमण हटाने के नाम पर अगर सरकार दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीब परिवारों को उजाड़ने का काम करे तो इसे विडंबना ही कहेंगे. गंगानगर शहर के मटका चौक स्कूल के बाहर पिछले 60 सालों से थेहड़ी लगाकर पुराने कपड़े बेचने वाले इन 50 से अधिक परिवारों को अब नगर परिषद अतिक्रमण मानकर इन्हें यहां से हटाएगी. इन परिवारों ने परिषद के इस कदम के खिलाफ प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा तक गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
नगर परिषद क्षेत्र में पिछले लंबे समय से थेहड़ी लगा कर बैठे इन सांसी परिवारों के सदस्यों का कहना है कि उन्हे पूर्व सभापति के कार्यकाल में यहां पर बैठाया गया था. तब से वे यहां पर पुराने कपड़े बेच कर अपने परिवारों का गुजारा कर रहे हैं. अतिक्रमण हटाने के नाम पर अब इन परिवारों को नगर परिषद प्रशासन द्वारा यहां से हटाने की तैयारी की जा रही है.