राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों का घर उजाड़ने की तैयारी

पुराने कपड़े बेच कर अपने परिवारों का गुजारा कर रहे है गरीब परिवारों को अतिक्रमण के नाम पर नगर परिषद प्रशासन मटका चौक स्कूल के बाहर से हटाने की तैयारी कर रहा है. यह लोग करीब 60 सालों से थेहड़ी लगाकर पुराने कपड़े बेच रहे थे.

Encroachment action Sriganganagar News, नगर परिषद प्रशासन श्रीगंगानगर
गरीबों का घर उजाड़ने की तैयारी

By

Published : Mar 11, 2020, 3:30 PM IST

श्रीगंगानगर. गरीबों को रोजगार देने की बजाय अतिक्रमण हटाने के नाम पर अगर सरकार दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीब परिवारों को उजाड़ने का काम करे तो इसे विडंबना ही कहेंगे. गंगानगर शहर के मटका चौक स्कूल के बाहर पिछले 60 सालों से थेहड़ी लगाकर पुराने कपड़े बेचने वाले इन 50 से अधिक परिवारों को अब नगर परिषद अतिक्रमण मानकर इन्हें यहां से हटाएगी. इन परिवारों ने परिषद के इस कदम के खिलाफ प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा तक गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

गरीबों का घर उजाड़ने की तैयारी

नगर परिषद क्षेत्र में पिछले लंबे समय से थेहड़ी लगा कर बैठे इन सांसी परिवारों के सदस्यों का कहना है कि उन्हे पूर्व सभापति के कार्यकाल में यहां पर बैठाया गया था. तब से वे यहां पर पुराने कपड़े बेच कर अपने परिवारों का गुजारा कर रहे हैं. अतिक्रमण हटाने के नाम पर अब इन परिवारों को नगर परिषद प्रशासन द्वारा यहां से हटाने की तैयारी की जा रही है.

मटका चौक स्कूल में पार्किंग बनाने का हो रहा विरोध इन परिवारों को भी भुगतना पडेगा. स्कूल में पार्किंग बनाने का चल रहा विरोध जब मंत्री तक पहुंचा तो प्रभारी मंत्री ने स्कूल के बाहर बैठे इन परिवारों को हटाने के निर्देश देकर स्कूल के खेल मैदान में पार्किंग बनाने की बात कहकर मामले को शांत कर दिया.

पढ़ें- अवैध बजरी खनन मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, राजस्थान सरकार से 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

वहीं इन गरीब परिवारों का कहना है कि वे लंबे समय से यहां पर अपना रोजगार चलाकर परिवारों का पालन पोषण कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें हटाकर उनके साथ ज्यादती की जाएगी, उधर इन परिवारों को हटाकर परिषद इस जमीन पर दुकानें काटने की योजना बना रही है, ताकि बेशकीमती भूमि का बेचान किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details