श्रीगंगानगर.लॉकडाउन की वजह से जहां देश की अर्थ व्यवस्था चरमराई हुई है. वहीं बाजार में काम धंधा ठप होने से दुकानदार खाली बैठे है. खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स के ऐसे व्यापारी जो गर्मी के सामान जैसे की फ्रिज, कूलर, पंखा, एसी बेचते हैं. गर्मी का सीजन लगभग खत्म होने को है. लॉकडाउन में सरकार ने थोड़ी राहत दी है लेकिन ये राहत पर्याप्त नहीं लग रही है.
गर्मियों के दिन जो व्यापार अपने चरम पर होता था वो इन दिनों ठंडा नजर आ रहा है. बदन झुलसा देने वाली गर्मी और लू के थपेड़ों के बावजूद भी एसी, कूलर, पंखे और मोबाइल की बिक्री अब ना के बराबर हो रही है.आमतौर पर शहर के गोल बाजार में इन दिनों ग्राहकों की भारी भीड़ रहती है, लेकिन इस बार लॉकडाउन के बाद बाजार के जो हालात बने हैं उससे इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार और व्यापारी परेशान नजर आ रहे हैं.
बाजारों में सीजन के दौरान भी काम धंधा नहीं होने से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार अपनी दुकानों में खाली बैठे हैं. ये दुकानदार सुबह से शाम तक ग्राहकों का इंतजार करते रहते हैं. श्रीगंगानगर शहर के मुख्य बाजार के इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी संजय कटारिया कहते हैं कि बाजार में जिस चीज की ग्राहकों को जरूरत है, वह सबसे ज्यादा किराना का सामान है. ऐसे में खाद्य पदार्थों के ग्राहक बाजार में ज्यादा आ रहे हैं क्योंकि लॉकडाउन में मंदी की मार ने अब ग्राहकों को बता दिया है कि बाकी सामान के बगैर काम चल सकता है.
लोग कम खरीद रहे इलेक्ट्रॉनिक सामान:
संजय कहते हैं कि ग्राहक बाजार से राशन से जुड़े सामान की खरीद करके चले जाते हैं. गर्मी का मौसम होने के बाद भी इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने में अभी रुचि नहीं दिखा रहे हैं. संजय कहते हैं कि यहां के बाजार में सबसे ज्यादा ग्राहकों की भीड़ ग्रामीण क्षेत्र आर्मी एरिया से आने वाले ग्राहकों की रहती है.