राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: लॉकडाउन की मार से 5 फीसदी तक सिमटा इलेक्ट्रॉनिक कारोबार - special news

लॉकडाउन लगने के बाद से ही श्रीगंगानगर जिला ग्रीन जोन में शामिल है. कुछ पाबंदियों के साथ बाजार खुलने की छूट रही है लेकिन फिर भी बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है. जिले के कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल इलेक्ट्रॉनिक का कारोबार 5 प्रतिशत में ही सिमट गया है.

Electronics goods, इलेक्ट्रनिक कारोबार
लॉकडाउन में इलेक्ट्रनिक कारोबार को घाटा

By

Published : May 28, 2020, 5:32 PM IST

श्रीगंगानगर.लॉकडाउन की वजह से जहां देश की अर्थ व्यवस्था चरमराई हुई है. वहीं बाजार में काम धंधा ठप होने से दुकानदार खाली बैठे है. खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स के ऐसे व्यापारी जो गर्मी के सामान जैसे की फ्रिज, कूलर, पंखा, एसी बेचते हैं. गर्मी का सीजन लगभग खत्म होने को है. लॉकडाउन में सरकार ने थोड़ी राहत दी है लेकिन ये राहत पर्याप्त नहीं लग रही है.

लॉकडाउन में इलेक्ट्रॉनिक कारोबार को घाटा

गर्मियों के दिन जो व्यापार अपने चरम पर होता था वो इन दिनों ठंडा नजर आ रहा है. बदन झुलसा देने वाली गर्मी और लू के थपेड़ों के बावजूद भी एसी, कूलर, पंखे और मोबाइल की बिक्री अब ना के बराबर हो रही है.आमतौर पर शहर के गोल बाजार में इन दिनों ग्राहकों की भारी भीड़ रहती है, लेकिन इस बार लॉकडाउन के बाद बाजार के जो हालात बने हैं उससे इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार और व्यापारी परेशान नजर आ रहे हैं.

बाजारों में सीजन के दौरान भी काम धंधा नहीं होने से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार अपनी दुकानों में खाली बैठे हैं. ये दुकानदार सुबह से शाम तक ग्राहकों का इंतजार करते रहते हैं. श्रीगंगानगर शहर के मुख्य बाजार के इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी संजय कटारिया कहते हैं कि बाजार में जिस चीज की ग्राहकों को जरूरत है, वह सबसे ज्यादा किराना का सामान है. ऐसे में खाद्य पदार्थों के ग्राहक बाजार में ज्यादा आ रहे हैं क्योंकि लॉकडाउन में मंदी की मार ने अब ग्राहकों को बता दिया है कि बाकी सामान के बगैर काम चल सकता है.

लोग कम खरीद रहे इलेक्ट्रॉनिक सामान:

संजय कहते हैं कि ग्राहक बाजार से राशन से जुड़े सामान की खरीद करके चले जाते हैं. गर्मी का मौसम होने के बाद भी इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने में अभी रुचि नहीं दिखा रहे हैं. संजय कहते हैं कि यहां के बाजार में सबसे ज्यादा ग्राहकों की भीड़ ग्रामीण क्षेत्र आर्मी एरिया से आने वाले ग्राहकों की रहती है.

बाजार में कोरोना का डर:

लॉकडाउन के चलते यहां से अब ग्राहक नहीं आ रहे हैं. दुकानदारों की माने तो इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार पूरी तरह से ठप है. पूरे गंगानगर का बाजार लगभग खाली है. वहीं गर्मियों में इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बेचने वाले राजकुमार बताते हैं कि कूलर, पंखे और दूसरा इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के धंधे में पिछले सालों के मुकाबले इस बार बाजार में 5 प्रतिशत का भी व्यापार नहीं रहा है. लॉकडाउन और कोरोना के चलते ग्राहक बाजार आने से डर रहे हैं.

लगाई थी पूरी जमापूंजी:

व्यापारियों का कहना है कि गर्मी का सीजन खत्म होने वाला है लेकिन सामान बिक नहीं रहा. दुकानदारों को अब डर सता रहा है कि जो कुछ भी उन्होंने जमा पूंजी लगा थी व्यापार के लिए उसके लिए अब अगले साल का इंतजार करना पड़ेगा. कई व्यापारी ऐसे हैं जिन्होंने अपनी पूरी जमापूंजी लगाकर इलेक्ट्रॉनिक का सामान दुकानों में भर लिया था इस उम्मीद से की गर्मी के मौसम में अच्छा मुनाफा मिलेगा. लेकिन अब लागत भी निकलती नहीं दिख रही है.

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट: कोटा स्टोन व्यापार पर मंदी की मार , दिहाड़ी मजदूरों को नहीं मिल रही मजदूरी

अगले महीने यानि कि जून से बारिश शुरू होने वाली है बारिश के शुरू होते ही एसी कूलर की डिमांड बिलकुछ खत्म हो जाएगी. हलांकि श्रीगंगानगर जिला शुरू से ही ग्रीन जोन में था यहां के ज्यादातर बाजार भी खुलने की इजाजत रही है लेकिन कोरोना वायरस के डर की वजह से लोग यहां बाहर नहीं निकले. असर ये हुआ कि इलेक्ट्रॉनिक्स का व्यापार करने वाले व्यापारियों को बड़ा घाटा लगता दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details