राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: दीपावली पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार में तेजी

दीपावली को देखते हुए बाजार पूरी तरह सज गए हैं. दुकानों पर सजावटी वस्तुओं की रौनक हर किसी को अपनी तरफ लुभा रही है. श्रीगंगानगर के बाजारों में ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ रही है. प्रकाश के इस पर्व को यादगार बनाने के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुटा है.

इलेक्ट्रॉनिक बाजार में तेजी, Electronic market

By

Published : Oct 22, 2019, 1:26 PM IST

श्रीगंगानगर.दीपावली पर ग्राहकों को स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और अपैरल ब्रेंडस की तरह अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है. कंपनियां सुस्त मार्केट में बिक्री बढ़ाने के लिए रिटेल स्टोर्स पर ऑनलाइन जैसे ऑफर देने की योजना बना रही है. व्यापारियों के अनुसार एलजी ने अपने टीवी के दाम और घटा दिए हैं. स्मार्टफोन और टीवी पर 30 परसेंट तक डिस्काउंट हो गया है. कई फर्मों ने भी कपड़ों पर ऑनलाइन जितनी ही छूट दी है. पूनिया इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक पार्थ पूनिया ने बताया कि दीपावली पर्व देखते हुए बाजार हर दिन ग्रोथ कर रहा है और ग्राहकों से अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है.

दीपावली पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार में तेजी

पढ़ें :घूमने आए बच्चों की बस अनियंत्रित होकर पलटी...37 घायल, 2 की हालत गंभीर

उन्होंने बताया कि पहले लग रहा था कि बाजार में गिरावट रहेगी, लेकिन इस बार दीपावली पर बाजार में ग्राहक पूरी तरह से आ गया है और पिछले साल के मुकाबले अच्छी खरीद कर रहा है. इस बार अच्छा कारोबार रहने की उम्मीद है. वहीं कंपनियों ने फाइनेंस फैसिलिटी भी क्रेडिट कार्ड से कैशबैक वगैरह दिया है. जिसके चलते ग्राहक को काफी लाभ मिल रहा है. पूनिया ने बताया कि ग्राहक हाईटेक प्रोडक्ट में ज्यादा रुचि दिखाता है.

दीपावली पर बाजार में काफी सुधार आया है. क्योंकि, बिना ब्याज की बहुत सारी स्कीम भी कंपनियां चला रही है. जिससे ग्राहकों को अच्छा लाभ मिल रहा है तो वहीं ग्राहक प्रोडक्ट भी अपडेट कर रहा है. इस वजह से भी मार्केट में तेजी रहने की संभावना है. उधर, एक शोरूम पर इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने पहुंचे घनश्याम सोनी ने बताया कि बाजार में इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स में अच्छे-अच्छे और बेहतरीन क्वालिटी के नए आइटम आए है. बाजार में खरीदारी का भी अच्छा रिस्पॉंस दिख रहा है. संभावना जताई जा रही है कि इस बार दीपावली पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार में बूम रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details