श्रीगंगानगर.पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण पर है. जिला कलेक्टर सभा हाल में बुधवार को जिला परिषद डायरेक्टर, पंचायत समिति प्रधान और पंचायत समिति डायरेक्टर की लॉटरी निकाली गई. जिला प्रमुख पद के लिए लॉटरी जयपुर में निकाली जाएगी.
बुधवार को जिला परिषद डायरेक्टर 31जोन के लिए लॉटरी निकाली गई. जिसमें जोन संख्या एक एससी श्रीगंगानगर महिला,जोन संख्या 2 एससी करणपुर,जोन नंबर 3, ओबीसी रायसिंहनगर,जोन नंबर 4 एससी रायसिंहनगर,जोन नंबर 5 एससी अनूपगढ़ महिला,जोन नंबर 6 और 7 सामान्य, जोन नंबर 8 एससी करणपुर, जॉन नंबर 9 एससी विजयनगर महिला ,जोन नंबर 10 एससी जनरल सूरतगढ़,जोन नंबर 11, 12 13 सामान्य महिला, जोन नंबर 14 एससी विजयनगर जनरल,जोन नंबर 15 एससी अनूपगढ़, जोन नंबर 16 एससी महिला, जोन नंबर 17 एससी रायसिंहनगर महिला, जोन नंबर 19 पदमपुर सामान्य, जोन नंबर 20 सामान्य, जोन नंबर 21 पदमपुर ओबीसी महिला, जोन नंबर 22 सामान्य महिला, जोन नंबर 23 सामान्य महिला, जोन नंबर 24 सामान्य महिला, जोन नंबर 25 सामान्य सादुलशहर महिला, जोन नंबर 26 सामान्य श्रीगंगानगर महिला, जोन नंबर 27 सामान्य श्रीगंगानगर, जोन नंबर 28 सामान्य, जोन नंबर 29 एससी श्रीगंगानगर महिला, जोन नंबर 30 सामान्य श्रीगंगानगर, जोन नंबर 31 एससी करणपुर की लोटरी निकाली गयी. श्रीगंगानगर जिले की पंचायतों के प्रधान की आरक्षण की लॉटरी भी निकाली गई.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर में मिलावटखोर सक्रिय, जनता के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़
जिसमें श्रीगंगानगर पंचायत समिति के लिए प्रधान का पद सामान्य पुरुष, विजयनगर प्रधान का पद एससी, सादुलशहर सामान्य पुरुष,रायसिंहनगर सामान्य महिला, पदमपुर सामान्य महिला,सूरतगढ़ सामान्य,करणपुर एससी महिला, घड़साना ओबीसी महिला तथा अनूपगढ़ पंचायत समिति प्रधान की सीट एससी के लिए आरक्षित रखी गयी हैं. लॉटरी निकलने के बाद अब उन लोगों को मायूसी हाथ लगी है जो चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन लॉटरी में सीट आरक्षण वर्ग में चली जाने से ऐसे जनप्रतिनिधि दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने के लिए रणनीति बनाएंगे.
पंचायत समिति सभागार भवन में निकाली गई सरपंच और वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी