राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में सभापति पद के लिए मंगलवार को होंगे चुनाव, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - Sriganganagar chairman election

श्रीगंगानगर में मंगलवार को सभापति पद के लिए होने वाले मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. जिसके तहत गंगासिंह चौक से लेकर रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर यातायात बंद रहेगा.

श्रीगंगानगर पुलिस प्रशासन पुश्तैद Sriganganagar news

By

Published : Nov 25, 2019, 10:06 PM IST

श्रीगंगानगर. कड़ी सुरक्षा के बीच नगर परिषद सभापति को चुनने के लिए नवनिर्वाचित पार्षद मंगलवार सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक नगर परिषद सभागार में मतदान करेंगे. जिसके बाद दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे. वहीं सभापति चुनने के बाद 27 नवंबर को उप सभापति चुना जाएगा. इस संबंध में बैठक के बाद नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे और बुधवार को 11:30 बजे तक समीक्षा की जाएगी. वहीं 2:00 बजे तक नाम वापसी का समय रहेगा.

श्रीगंगानगर में सभापति पद के लिए मंगलवार को होंगे चुनाव

नहीं ले जा सकेंगे कोई भी उपकरण
नगर परिषद आम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी सौरभ स्वामी के अनुसार नगर परिषद परिसर में निर्वाचित पार्षदों के अतिरिक्त परिचय पत्र धारक को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा पार्षदों के साथ आने वाले अन्य व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही सौरभ ने बताया कि मतदान के समय पार्षदों को पेन,पेंसिल,मोबाइल और अन्य उपकरण नहीं ले जा सकेंगे. मतदान की गोपनीयता भंग होने की स्थिति में संबंधित सदस्यों के विरुद्ध राजस्थान नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 37 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढे़ं : आवासन मंडल ने 35 दिन में बेचे 1010 फ्लैट, अब सीलबंद नीलामी से बेचे जायेंगे मकान

यातायात रहेगा बंद
जिसके अनुसार गोपनीयता भंग करने वाले मतदाता का मत वोटिंग में नहीं लिया जाएगा. उसके विरुद्ध राज्य निर्वाचन आयोग एवं नगरपालिका अधिनियम 2009 के तहत नियम अनुसार कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही सभापति और उपसभापति के चुनाव के समय नगर परिषद के अधिकारियों और कार्मिकों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इस दौरान वह कार्यालय में नहीं आ सकेंगे. दुसरी ओर सभापति पद के लिए होने वाले मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. जिसके तहत गंगासिंह चौक से लेकर रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर यातायात बंद रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details