श्रीगंगानगर. कड़ी सुरक्षा के बीच नगर परिषद सभापति को चुनने के लिए नवनिर्वाचित पार्षद मंगलवार सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक नगर परिषद सभागार में मतदान करेंगे. जिसके बाद दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे. वहीं सभापति चुनने के बाद 27 नवंबर को उप सभापति चुना जाएगा. इस संबंध में बैठक के बाद नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे और बुधवार को 11:30 बजे तक समीक्षा की जाएगी. वहीं 2:00 बजे तक नाम वापसी का समय रहेगा.
नहीं ले जा सकेंगे कोई भी उपकरण
नगर परिषद आम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी सौरभ स्वामी के अनुसार नगर परिषद परिसर में निर्वाचित पार्षदों के अतिरिक्त परिचय पत्र धारक को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा पार्षदों के साथ आने वाले अन्य व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही सौरभ ने बताया कि मतदान के समय पार्षदों को पेन,पेंसिल,मोबाइल और अन्य उपकरण नहीं ले जा सकेंगे. मतदान की गोपनीयता भंग होने की स्थिति में संबंधित सदस्यों के विरुद्ध राजस्थान नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 37 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.